ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज, 11,167 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 4:36 AM IST

पंचायत चुनाव के इस अंतिम चरण में कुल 21,391 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए 11,167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. इन 28 विकासखंडों में कुल 13,60,999 मतदाता हैं. जिसमें से 6,63,102 महिला और 6,97,897 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

पंचायत चुनाव का अंतिम चरण

देहरादून: हरिद्वार जिला छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. इस अंतिम चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 28 विकासखंडों के 2,416 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर कुल 3,187 पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर चुका है.

इस अंतिम चरण के मतदान में कुल 21,391 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए 11,167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. इन 28 विकासखंडों में कुल 13,60,999 मतदाता हैं. जिसमें से 6,63,102 महिला और 6,97,897 पुरुष मतदाता शामिल हैं. मतदान करने के लिए कुल 3,188 मतदान स्थल बनाये गए हैं. जिसमें से 3,187 मतदान स्थलों पर मतदान होने हैं. जबकि, अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में खटोली मतदान स्थल के सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

पढ़ें- करवाचौथ को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह, 'हिना' से हाथों पर लिखवा रही पिया का नाम

5 अक्टूबर को पहले और 11 अक्टूबर को दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद अब निर्वाचन आयोग की कोशिश पहले और दूसरे चरण के मतदान फीसदी से ज्यादा मतदान कराने की होगी. जिसको लेकर पहले भी राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 69.27 फीसदी मतदान हुए थे. जबकि, दूसरे चरण में 70.58 फीसदी मतदान हुए थे. लिहाजा, उम्मीद है कि तीसरे चरण यानी अंतिम चरण में 70 फीसदी से अधिक मतदान हो.

28 विकासखंडों में पदों और पदों पर उम्मीदवारों की स्थिती

  • 28 विकासखंडों में सदस्य ग्राम पंचायत के 17,929 पद हैं, जिसके लिए 2,176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  • 28 विकासखंडों में प्रधान ग्राम पंचायत के 2416 पद हैं, जिसके लिए 5,611 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं.
  • 28 विकासखंडों में सदस्य क्षेत्र पंचायत के 931 पदों पर मतदान हो रहे हैं, जिसके लिए 2,845 प्रत्यशी चुनाव लड़ रहे हैं.
  • 28 विकासखंडों में सदस्य जिला पंचायत के 115 पदों पर मतदान हो रहा है, इन पदों पर कुल 535 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

देहरादून: हरिद्वार जिला छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. इस अंतिम चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 28 विकासखंडों के 2,416 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर कुल 3,187 पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर चुका है.

इस अंतिम चरण के मतदान में कुल 21,391 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए 11,167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. इन 28 विकासखंडों में कुल 13,60,999 मतदाता हैं. जिसमें से 6,63,102 महिला और 6,97,897 पुरुष मतदाता शामिल हैं. मतदान करने के लिए कुल 3,188 मतदान स्थल बनाये गए हैं. जिसमें से 3,187 मतदान स्थलों पर मतदान होने हैं. जबकि, अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में खटोली मतदान स्थल के सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

पढ़ें- करवाचौथ को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह, 'हिना' से हाथों पर लिखवा रही पिया का नाम

5 अक्टूबर को पहले और 11 अक्टूबर को दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद अब निर्वाचन आयोग की कोशिश पहले और दूसरे चरण के मतदान फीसदी से ज्यादा मतदान कराने की होगी. जिसको लेकर पहले भी राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 69.27 फीसदी मतदान हुए थे. जबकि, दूसरे चरण में 70.58 फीसदी मतदान हुए थे. लिहाजा, उम्मीद है कि तीसरे चरण यानी अंतिम चरण में 70 फीसदी से अधिक मतदान हो.

28 विकासखंडों में पदों और पदों पर उम्मीदवारों की स्थिती

  • 28 विकासखंडों में सदस्य ग्राम पंचायत के 17,929 पद हैं, जिसके लिए 2,176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  • 28 विकासखंडों में प्रधान ग्राम पंचायत के 2416 पद हैं, जिसके लिए 5,611 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं.
  • 28 विकासखंडों में सदस्य क्षेत्र पंचायत के 931 पदों पर मतदान हो रहे हैं, जिसके लिए 2,845 प्रत्यशी चुनाव लड़ रहे हैं.
  • 28 विकासखंडों में सदस्य जिला पंचायत के 115 पदों पर मतदान हो रहा है, इन पदों पर कुल 535 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
Intro:हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। अंतिम चरण में प्रदेश के 12 जिलो के 28 विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्रों की 2,416 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। मतदान को लेकर कुल 3,187 पोलिंग पार्टिया मंगलवार को ही अपने अपने बूथों पर पहुचकर मोर्चा संभाल लिया था। यही नही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान के लिए प्रशासन ने पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी।


Body:पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को 28 विकासखंडों की 2416 ग्राम पंचायतों में मतदान किये जायेंगे। इन विकासखंडों में 21,391 पदों पर चुनाव होने है। और इन पदों पर कुल 11,167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। और 28 विकासखंडों में कुल 13,60,999 मतदाता है जिसमे से 6,63,102 महिला और 6,97,897 पुरुष मतदाता शामिल है। 28 विकासखंडों में मतदान करने को लेकर कुल 3,188 मतदान स्थल बनाये गए है, जिसमे से 3,187 मतदान स्थलों पर मतदान होने है। क्योकि अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के खटोली मतदान स्थल के सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके है। 


5 अक्टूबर को पहले और 11 अक्टूबर को दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद अब निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि इस चरण में पहले और दूसरे चरण के मतदान फीसदी से ज्यादा मतदान कराया जाए। जिसको लेकर पहले भी राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे। हालांकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 69.27 फीसदी मतदान हुए थे। और दूसरे चरण में 70.58 फीसदी मतदान हुए थे। लिहाजा उम्मीद है कि तीसरे चरण यानी अंतिम चरण में भी 70 फीसदी से अधिक मतदान हो सकते है। 


.......अंतिम चरण में इन विकास खंडो में हो रहे है मतदान.......

अल्मोड़ा -                सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण

ऊधमसिंहनगर -       खटीमा, सितारगंज

चंपावत -                 पाटी

पिथौरागढ़ -             धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट

नैनीताल -                बेतालघाट, ओखलकांडा

बागेश्वर -                 कपकोट

उत्तरकाशी -            मोरी, पुरोला

चमोली -                 देवाल, थराली, नारायणबगड़

टिहरी -                  कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर

देहरादून -              विकासनगर, चकराता

पौड़ी -                  रिखणीखाल, पोखड़ा, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल

रुद्रप्रयाग -             अगस्त्यमुनि





Conclusion:....28 विकासखंडो में पदों और पदों पर उम्मीदवारो की स्तिथि.......

- 28 विकासखंडो में सदस्य ग्राम पंचायत के 17,929 पद है, जिसके सापेक्ष 2,176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। 

- 28 विकासखंडों में प्रधान ग्राम पंचायत के 2416 पद है जिसके सापेक्ष 5,611 उम्मीदवार चुनाव लड़ में खड़े है।

- 28 विकासखंडों में सदस्य क्षेत्र पंचायत के 931 पदों पर मतदान हो रहे है जिसके सापेक्ष 2,845 प्रत्यशी चुनाव लड़ रहे है। 

- 28 विकासखंडों में सदस्य जिला पंचायत के 115 पदों पर मतदान हो रहा है इन पदों पर कुल 535 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.