मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनिया में जानी जाती है. जिसे निहारने और यहां का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से लाखों की तादाद में पर्यटक यहां आते हैं. लेकिन कुछ समय से यहां पर्यटकों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. जिसका असर मसूरी के पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है.
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और रेस्टोरेंट्स स्वामी ओपी उनियाल ने कहा कि पिछले दिनों मसूरी में पर्यटकों के साथ हुई मारपीट और अभद्रता के कारण मसूरी पर्यटन व्यवसाय पर गलत प्रभाव पड़ा है. ऐसे में मसूरी के लोगों को मसूरी आए हुए पर्यटकों के साथ कुशल व्यवहार करना चाहिए.
पढे़ं- सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ महंगा, पर दून मेडिकल कॉलेज में मिल रही राहत
सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन काला ने कहा कि मसूरी माल रोड के बैरियर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा लगातार पर्यटकों के साथ अभद्रता और मारपीट की जाती रही है. उन्होंने कहा कि मसूरी पूरी तरीके से पर्यटकों पर आधारित है, ऐसे में लोगों को उनका आदर सत्कार करना चाहिए.
मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि पिछले दिनों माल रोड में प्रवेश को लेकर बैरियर पर पालिका कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच मारपीट हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को काफी देर से दी गई. उन्होंने कहा कि मसूरी का चार्ज संभालते ही उन्होंने माल रोड के दोनों बैरियरों को सुव्यवस्थित करने और कर्मचारियों को पर्यटकों के साथ कुशल व्यवहार करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा दोनों बेरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहिए.