विकासनगर: एसपी देहात के निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र में फिर से गांजा तस्करी की जा रही है.
सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई ने थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन किया. जिसे सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया. जिसमें गठित पुलिस टीम ने जगह जगह नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान सिडकुल क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक महिला सरिता साहनी को रोककर चेक किया गया. जिसमें उसके पास 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
पढे़ं- गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा, 17 नवंबर को मतदान
पुलिस ने बताया गिरफ्तार महिला तस्कर सरिता साहनी निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम टोला थाना गायघाट जिला मुजफ्फरनगर बिहार की रहने वाली है. पूछताछ में महिला तस्कर ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार की निवासी है, जो मलिन बस्तियों में रहती है.
बस्ती के लोग बिहार से गांजे की तस्करी करते हैं. बिहार से गांजा लाकर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोग को बेच देते हैं. महिला तस्कर गांजा को लेकर औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में मजदूरों, कंपनी वर्कर, छात्रों को बेचने के लिए जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.