ETV Bharat / state

Fisheries Department Uttarakhand: मत्स्य पालन से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार, आर्थिकी होगी मजबूत - मत्स्य पालन

प्रदेश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तेज हैं. जिससे किसानों की आर्थिकी मजबूत की जा सकें. वहीं ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को मछली पालन की ओर आकर्षित किया जा रहा है. जिससे योजना धरातल में उतर सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 9:32 AM IST

मत्स्य पालन से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

ऋषिकेश: गांव को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अमृत सरोवर योजना शुरू की है. योजना के तहत गांव में जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें मछली पालन के जरिए स्थानीय ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी है. निर्माण में मनरेगा श्रमिकों के हाथों को भी काम दिया जा रहा है.

डोईवाला ब्लॉक के कुल पांच गांव जोगीवाला माफी, खदरी खड़कमाफ, जीवनवाला, गडूल और कौडसी में सरोवर निर्मित किए जा रहे हैं. सरोवर बनने के बाद मतस्य विभाग के जरिए शुरुआत में मुफ्त मछली बीज उपलब्ध कराना योजना में शामिल है, जिससे न सिर्फ सरोवर में मछली पालन से स्थानीय ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल सकेगा, बल्कि जल संचय भी होगा. कुल 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सरोवर का काम मनरेगा श्रमिकों के माध्यम से किया जा रहा है. जोगीवाला माफी में निर्माणाधीन सरोवर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है.
पढ़ें-Almora News: सोबन सिंह जीना के पैतृक गांव में समस्याओं का अंबार, सांसद भी गोद लेने के बाद भूले!

गांव में सरोवर के आसपास सौंदर्यीकरण के साथ ही बैठने के लिए आकर्षक बेंच और पथ-प्रकाश की व्यवस्था प्रस्ताव में शामिल है. सरोवर से होगा गांव का विकास-जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा के मुताबिक पंचायत की भूमि पर सौंग नदी किनारे सरोवर का निर्माण किया गया है, जिसकी कुल गहराई करीब छह फीट है. जबकि, चौड़ाई 60 और लंबाई 70 मीटर है. यह सरोवर लगभग एक एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. नदी के नजदीक होने से सरोवर में पानी की आपूर्ति आसानी हो रही है. बताया कि योजना के निर्माण से गांव की आय बढ़ेगी. मछली पालन के माध्यम से प्राप्त होने वाली धनराशि गांव के विकास पर खर्च की जाएगी. डोईवाला ब्लॉक विकास अधिकारी जगत सिंह ने बताया कि ब्लॉक के कुल पांच गांव में अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है. इससे जल संचय के साथ ही मछली पालन से गांव की आर्थिकी भी मजबूत होगी. सभी सरोवर का कार्य लगभग अंतिम चरण में है.

मत्स्य पालन से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

ऋषिकेश: गांव को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अमृत सरोवर योजना शुरू की है. योजना के तहत गांव में जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें मछली पालन के जरिए स्थानीय ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी है. निर्माण में मनरेगा श्रमिकों के हाथों को भी काम दिया जा रहा है.

डोईवाला ब्लॉक के कुल पांच गांव जोगीवाला माफी, खदरी खड़कमाफ, जीवनवाला, गडूल और कौडसी में सरोवर निर्मित किए जा रहे हैं. सरोवर बनने के बाद मतस्य विभाग के जरिए शुरुआत में मुफ्त मछली बीज उपलब्ध कराना योजना में शामिल है, जिससे न सिर्फ सरोवर में मछली पालन से स्थानीय ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल सकेगा, बल्कि जल संचय भी होगा. कुल 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सरोवर का काम मनरेगा श्रमिकों के माध्यम से किया जा रहा है. जोगीवाला माफी में निर्माणाधीन सरोवर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है.
पढ़ें-Almora News: सोबन सिंह जीना के पैतृक गांव में समस्याओं का अंबार, सांसद भी गोद लेने के बाद भूले!

गांव में सरोवर के आसपास सौंदर्यीकरण के साथ ही बैठने के लिए आकर्षक बेंच और पथ-प्रकाश की व्यवस्था प्रस्ताव में शामिल है. सरोवर से होगा गांव का विकास-जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा के मुताबिक पंचायत की भूमि पर सौंग नदी किनारे सरोवर का निर्माण किया गया है, जिसकी कुल गहराई करीब छह फीट है. जबकि, चौड़ाई 60 और लंबाई 70 मीटर है. यह सरोवर लगभग एक एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. नदी के नजदीक होने से सरोवर में पानी की आपूर्ति आसानी हो रही है. बताया कि योजना के निर्माण से गांव की आय बढ़ेगी. मछली पालन के माध्यम से प्राप्त होने वाली धनराशि गांव के विकास पर खर्च की जाएगी. डोईवाला ब्लॉक विकास अधिकारी जगत सिंह ने बताया कि ब्लॉक के कुल पांच गांव में अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है. इससे जल संचय के साथ ही मछली पालन से गांव की आर्थिकी भी मजबूत होगी. सभी सरोवर का कार्य लगभग अंतिम चरण में है.

Last Updated : Jan 29, 2023, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.