ETV Bharat / state

हल्द्वानी: फैक्ट्री में युवक की मौत पर घरवालों ने किया हंगामा - death in century paper mill haldwani

लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल में काम के दौरान एक युवक की मौत से उसके परिवार वालों में खासा आक्रोश है. परिवार वालों ने मांग की है कि मृतक के छोटे भाई को नौकरी और मुआवजा दिया जाए वरना वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

death in century paper mill haldwani
फैक्ट्री में युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:31 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल में काम के दौरान एक युवक की मौत होने के बाद परिवार वालों ने फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा किया. परिवार वालों ने फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 3 साल पहले भी इसी फैक्ट्री में युवक के पिता की भी काम के दौरान मौत हो चुकी है. लेकिन अभी तक परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिला है. परिजनों का कहना है कि मिल प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में पिता के बाद पुत्र की मौत हुई. ये घटना मिल प्रशासन की पूरी लापरवाही उजागर करती है.

फैक्ट्री में युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश.
बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता स्थित 22 वर्षीय धीरज कुमार सेंचुरी पेपर मिल में ठेके में काम करता था. काम के दौरान युवक को प्लांट में गैस लग गयी जिसके बाद मिल प्रशासन द्वारा उसको अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढे़ं-तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल, हायर सेंटर रेफर

युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया. पीड़ितों ने न्याय की मांग की. मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मौत हुई है. परिवार वालों का कहना है कि 3 साल पहले इसी मिल में युवक के पिता की भी काम के दौरान मौत हुई थी. अब उनके पुत्र की मौत हो गई जो पूरी तरह से लापरवाही है. परिवार वालों ने मांग की कि मृतक के छोटे भाई को नौकरी और मुआवजा दिया जाए वरना वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

हल्द्वानी: लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल में काम के दौरान एक युवक की मौत होने के बाद परिवार वालों ने फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा किया. परिवार वालों ने फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 3 साल पहले भी इसी फैक्ट्री में युवक के पिता की भी काम के दौरान मौत हो चुकी है. लेकिन अभी तक परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिला है. परिजनों का कहना है कि मिल प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में पिता के बाद पुत्र की मौत हुई. ये घटना मिल प्रशासन की पूरी लापरवाही उजागर करती है.

फैक्ट्री में युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश.
बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता स्थित 22 वर्षीय धीरज कुमार सेंचुरी पेपर मिल में ठेके में काम करता था. काम के दौरान युवक को प्लांट में गैस लग गयी जिसके बाद मिल प्रशासन द्वारा उसको अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढे़ं-तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल, हायर सेंटर रेफर

युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया. पीड़ितों ने न्याय की मांग की. मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मौत हुई है. परिवार वालों का कहना है कि 3 साल पहले इसी मिल में युवक के पिता की भी काम के दौरान मौत हुई थी. अब उनके पुत्र की मौत हो गई जो पूरी तरह से लापरवाही है. परिवार वालों ने मांग की कि मृतक के छोटे भाई को नौकरी और मुआवजा दिया जाए वरना वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.