विकासनगर: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस फ्रंटफुट पर है. इन सब मुद्दों को लेकर विसाकसनगर विधानसभा में कांग्रेस ने एक सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी शिरकत की. इस दौरान सम्मेलन में कांग्रेस की गुटबाजी देखने को मिली. कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात और उनके समर्थकों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही.
विकास नगर में कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया. कांग्रेस पछवा दून जिला अध्यक्ष संजय किशोर की अगुवाई में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कांग्रेस सम्मेलन नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात और उनके समर्थक नदारद दिखे. जिससे एक बार फिर से पार्टी की गुटबाजी उजागर हो गई है. वहीं, गुटबाजी के सवाल पर प्रीतम सिंह भी पल्ला झाड़ते नजर आए.
पढ़ें- जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी समेत कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
कांग्रेस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा केंद्र और राज्य की सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. 2022 में कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है.