सोलन: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं, इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन में रैली करने पहुंचे. रैली के बाद राहुल गांधी ने मंच से उतरकर ईटीवी भारत से सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता अब चौकीदार को ड्यूटी से हटाने वाली है. उन्होंने 'चौकीदार' नारे को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'चौकीदार वाला बयान' का नारा उन्होंने नहीं, बल्कि जनता ने खुद दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास फार्मूला है, उसका नाम 'न्याय' है. न्याय होगा...मोदी ने राफेल में 30 हजार करोड़ अंबानी को दिए.
पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे
इस दौरान इंटरव्यू के बीच राहुल गांधी ने लोगों से 'चौकीदार' वाले नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि हमने मोदी से चार सवाल पूछे. पहला अंबानी को 30 हजार रुपये क्यों दिए? फ्रांस का राष्ट्रपति क्यों कह रहा है कि मोदी ने कहा कि अनिल अंबानी को प्रोजेक्ट देना है. नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान में हवाई जहाज क्यों नहीं बनवाया. मोदी ने एचएएल से प्रोजेक्ट क्यों छिना?