ETV Bharat / state

हरदा का सरकार को सलाहयुक्त समर्थन, लॉकडाउन बढ़ाने पर हो विचार

कोरोना पॉजिटिव केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुछ ठोस कदम उठाने की सलाह दी है. हरदा ने लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने पर भी विचार करने की अपील की है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 10:27 AM IST

देहरादून: कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में पैर पसार रहा है, उसको देखते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. हरदा ने केंद्र सरकार पर राहत पैकेज को लेकर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों के जीएसटी का पैसा केंद्र के पास रुका हुआ है. आर्थिक पैकेज भी कहीं बीच में अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि देखते हैं माननीय प्रधानमंत्री इन सुझावों को कैसे लेते हैं.

लॉकडाउन की वजह से हरदा लोगों के बीच नहीं जा पर रहे हैं. ऐसे में आजकल वे सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों से जुड़ रहे हैं. वो केंद्र और राज्य सरकार को अपने सुझाव भी दे रहे हैं. हरदा ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही सरकार की ढीली एप्रोज पर चिंता व्यक्त कर रहे थे. आज जब लॉकडाउन बढ़ाने की सीमा पर आम सहमति बन रही है तो राहुल गांधी के सुझाव याद आ रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंडः ऋषिकेश AIIMS और BEL ने तैयार किया खास डिवाइस, घर बैठे कोरोना मरीजों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राहुल गांधी ने कुछ सलाह दी हैं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई को प्रभावी बना रही हैं. उत्तराखंड सरकार को भी कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. हरदा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सलाहयुक्त समर्थन दे रहे हैं. ये समर्थन रावत वाद आधारित नहीं बल्कि आवश्यकता वाद आधारित है.

हरदा ने कहा कि वे राज्य हित में आगे बढ़कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को ये सुझाव दे रहे हैं. लेकिन उनकी सलाह कुछ लोगों को गरम आलू लगती है. हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने पर विचार करने की सलाह दी है.

हरीश रावत ने कहा कि गेहूं की कटाई होने वाली है. ऐसे में सरकारी खरीद पर कांग्रेसियों को सतर्क नजर रखनी चाहिए.

देहरादून: कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में पैर पसार रहा है, उसको देखते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. हरदा ने केंद्र सरकार पर राहत पैकेज को लेकर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों के जीएसटी का पैसा केंद्र के पास रुका हुआ है. आर्थिक पैकेज भी कहीं बीच में अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि देखते हैं माननीय प्रधानमंत्री इन सुझावों को कैसे लेते हैं.

लॉकडाउन की वजह से हरदा लोगों के बीच नहीं जा पर रहे हैं. ऐसे में आजकल वे सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों से जुड़ रहे हैं. वो केंद्र और राज्य सरकार को अपने सुझाव भी दे रहे हैं. हरदा ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही सरकार की ढीली एप्रोज पर चिंता व्यक्त कर रहे थे. आज जब लॉकडाउन बढ़ाने की सीमा पर आम सहमति बन रही है तो राहुल गांधी के सुझाव याद आ रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंडः ऋषिकेश AIIMS और BEL ने तैयार किया खास डिवाइस, घर बैठे कोरोना मरीजों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राहुल गांधी ने कुछ सलाह दी हैं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई को प्रभावी बना रही हैं. उत्तराखंड सरकार को भी कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. हरदा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सलाहयुक्त समर्थन दे रहे हैं. ये समर्थन रावत वाद आधारित नहीं बल्कि आवश्यकता वाद आधारित है.

हरदा ने कहा कि वे राज्य हित में आगे बढ़कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को ये सुझाव दे रहे हैं. लेकिन उनकी सलाह कुछ लोगों को गरम आलू लगती है. हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने पर विचार करने की सलाह दी है.

हरीश रावत ने कहा कि गेहूं की कटाई होने वाली है. ऐसे में सरकारी खरीद पर कांग्रेसियों को सतर्क नजर रखनी चाहिए.

Last Updated : Apr 10, 2020, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.