देहरादूनः टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की केंद्र में तैनाती के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव को जिले की कमान सौंपी गई है. अब ईवा आशीष श्रीवास्तव टिहरी जिले की नई डीएम होंगी.
बता दें कि साल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी और टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी बनाया गया है. जिसके बाद इस बात को लेकर पशोपेश चल रहा था कि आखिर अब टिहरी की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी. जिसपर आज शासन ने पत्र जारी कर गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी ईवा श्रीवास्तव को टिहरी का डीएम बनाया है.
ये भी पढ़ेंः PMO में तैनाती पर बोले डीएम मंगेश घिल्डियाल, ईमानदारी से जिम्मेदारियों का करूंगा निर्वहन
ईवा श्रीवास्तव को टिहरी जिले की 54वीं जिलाधिकारी नियुक्त की गई हैं. ईवा श्रीवास्तव इससे पहले अल्मोड़ा की डीएम के रूप में बेहतर काम के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा ईवा गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक और अपर सचिव मुख्यमंत्री का कार्यभार देख रही थी. अब उत्तराखंड सरकार ने उनके बेहतर कार्य को देखते हुए टिहरी जिले की जिम्मेदारी दी है. वहीं, इसके अलावा आईएएस अधिकारी आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव नागरिक उड्डयन के साथ और प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम का भी चार्ज दिया गया है.