ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने किया जीत का दावा, 4 मेगा प्रोजेक्ट को पूरा करने का रखा लक्ष्य - Ganesh Joshi claimed victory

धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड जीत का दावा किया. साथ ही मसूरी के लिए 4 मेगा प्रोजेक्ट का लक्ष्य रखा.

cabinet minister Ganesh Joshi
गणेश जोशी ने किया जीत का दावा
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 5:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में एक गणेश जोशी एक बार फिर से मसूरी विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री जोशी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने रिकॉर्ड वोटों से जीत का दम भरा.

गणेश जोशी मसूरी से दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. उनके सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी गोदावरी थापली को उतारा है. जिन्हें की गणेश जोशी पहले भी हरा चुके हैं. ईटीवी भारत से गणेश जोशी ने कहा उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी की कोई चुनौती नहीं है. बल्कि उनके सामने चुनौती खुद से है.

ये भी पढ़ें: मसूरी सीट पर गणेश Vs गोदावरी की जंग, दोनों ने किया रिकॉर्डतोड़ जीत का दावा

उन्होंने दावा किया कि वह पिछली बार 12 हजार वोटों से जीते थे और इस बार वह जीत के अंतर का 21 हजार वोटों का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. बता दें कि गणेश जोशी अभी हाल ही में कोविड-19 संक्रमित हो हुए थे. जिसके बाद काफी दिनों तक उन्हें जनता से दूर रहना पड़ा.

अब गणेश जोशी बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और एक बार फिर से वह जनता के बीच में है. उन्होंने दावा किया कि वह मसूरी विधानसभा में पिछले 10 सालों में काफी काम कर चुके हैं, लेकिन अभी भी 4 मेगा प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो उन्हें पूरे करने हैं. इन्हीं चारों बड़े प्रोजेक्ट का वह लक्ष्य लेकर चले हैं.

गणेश जोशी ने किया जीत का दावा

उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि जनता का भारी जनादेश उन्हें मिलेगा. जिसके बाद वह मसूरी में ट्रैफिक की परेशानी से निजात दिलाने के लिए अंडरग्राउंड टनल, पेयजल समस्या को दूर करने के लिए यमुना ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट, रोपवे प्रोजेक्ट और मसूरी विधानसभा के तहत बनने जा रहे उत्तराखंड के पांचवे धाम सैनिक धाम को अगले 5 सालों में पूरा करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में एक गणेश जोशी एक बार फिर से मसूरी विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री जोशी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने रिकॉर्ड वोटों से जीत का दम भरा.

गणेश जोशी मसूरी से दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. उनके सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी गोदावरी थापली को उतारा है. जिन्हें की गणेश जोशी पहले भी हरा चुके हैं. ईटीवी भारत से गणेश जोशी ने कहा उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी की कोई चुनौती नहीं है. बल्कि उनके सामने चुनौती खुद से है.

ये भी पढ़ें: मसूरी सीट पर गणेश Vs गोदावरी की जंग, दोनों ने किया रिकॉर्डतोड़ जीत का दावा

उन्होंने दावा किया कि वह पिछली बार 12 हजार वोटों से जीते थे और इस बार वह जीत के अंतर का 21 हजार वोटों का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. बता दें कि गणेश जोशी अभी हाल ही में कोविड-19 संक्रमित हो हुए थे. जिसके बाद काफी दिनों तक उन्हें जनता से दूर रहना पड़ा.

अब गणेश जोशी बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और एक बार फिर से वह जनता के बीच में है. उन्होंने दावा किया कि वह मसूरी विधानसभा में पिछले 10 सालों में काफी काम कर चुके हैं, लेकिन अभी भी 4 मेगा प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो उन्हें पूरे करने हैं. इन्हीं चारों बड़े प्रोजेक्ट का वह लक्ष्य लेकर चले हैं.

गणेश जोशी ने किया जीत का दावा

उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि जनता का भारी जनादेश उन्हें मिलेगा. जिसके बाद वह मसूरी में ट्रैफिक की परेशानी से निजात दिलाने के लिए अंडरग्राउंड टनल, पेयजल समस्या को दूर करने के लिए यमुना ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट, रोपवे प्रोजेक्ट और मसूरी विधानसभा के तहत बनने जा रहे उत्तराखंड के पांचवे धाम सैनिक धाम को अगले 5 सालों में पूरा करेंगे.

Last Updated : Jan 28, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.