ETV Bharat / state

परिवहन कर्मचारियों को मिलने वाली ESI सुविधा की गई बहाल, करीब साढ़े तीन हजार लोगों को मिलेगा लाभ - परिवहन निगम के कर्मचारियों की ईएसआई सुविधा बहाल

ईएसआई के तहत परिवहन निगम के कर्मचारियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है.

ESI facility to transport employees restored
परिवहन कर्मचारियों को मिलने वाली ESI सुविधा की गई बहाल
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:04 PM IST

देहरादून: परिवहन निगम में कार्यरत विशेष श्रेणी और संविदा के कर्मचारियों का ईएसआई जमा ना होने के चलते करीब साढ़े तीन हजार कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसे देखते हुए उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने परिवहन निगम मुख्यालय को इस बाबत पत्र लिखकर अवगत कराया. जिसके बाद निगम प्रबंधन की ओर से ईएसआई ऑफिस से बात कर इन सभी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है.

जानकारी देते हुए उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि पिछले महीने प्रदेश के तमाम डिपो से यह शिकायत आई थी कि निगम में कार्यरत विशेष श्रेणी और संविदा के कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन सभी कर्मचारियों के वेतन से ईएसआई काटा जाता है. बावजूद इसके स्वास्थ्य लाभ न मिलने के चलते वह निगम प्रबंधन से मांग कर रहे थे कि उनको स्वास्थ्य लाभ का लाभ दिया जाये.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

ऐसे में जब यूनियन की तरफ से ईएसआई अधिकारियों से बातचीत की गई तो वहां से जानकारी मिली कि इन सभी कर्मचारियों के ईएसआई का पैसा जमा नहीं किया गया है. जिसके चलते इन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

जिसे देखते हुए यूनियन ने परिवहन निगम मुख्यालय को ज्ञापन सौंपकर इन सभी कर्मचारियों की ईएसआई स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की बात कही. जिसके बाद अब इन सभी कर्मचारियों की ईएसआई स्वास्थ्य सुविधा को बहाल कर दिया गया है.

देहरादून: परिवहन निगम में कार्यरत विशेष श्रेणी और संविदा के कर्मचारियों का ईएसआई जमा ना होने के चलते करीब साढ़े तीन हजार कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसे देखते हुए उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने परिवहन निगम मुख्यालय को इस बाबत पत्र लिखकर अवगत कराया. जिसके बाद निगम प्रबंधन की ओर से ईएसआई ऑफिस से बात कर इन सभी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है.

जानकारी देते हुए उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि पिछले महीने प्रदेश के तमाम डिपो से यह शिकायत आई थी कि निगम में कार्यरत विशेष श्रेणी और संविदा के कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन सभी कर्मचारियों के वेतन से ईएसआई काटा जाता है. बावजूद इसके स्वास्थ्य लाभ न मिलने के चलते वह निगम प्रबंधन से मांग कर रहे थे कि उनको स्वास्थ्य लाभ का लाभ दिया जाये.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

ऐसे में जब यूनियन की तरफ से ईएसआई अधिकारियों से बातचीत की गई तो वहां से जानकारी मिली कि इन सभी कर्मचारियों के ईएसआई का पैसा जमा नहीं किया गया है. जिसके चलते इन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

जिसे देखते हुए यूनियन ने परिवहन निगम मुख्यालय को ज्ञापन सौंपकर इन सभी कर्मचारियों की ईएसआई स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की बात कही. जिसके बाद अब इन सभी कर्मचारियों की ईएसआई स्वास्थ्य सुविधा को बहाल कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.