ETV Bharat / state

बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे डॉ अनिल जोशी, देंगे खास संदेश

देश के जाने माने पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी आज रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:17 AM IST

डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
डॉ. अनिल प्रकाश जोशी

देहरादून: देश के जाने माने पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी आज रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. डॉ जोशी फिल्म निर्देशक अनुराग बासु के साथ अमिताभ के सवालों के जवाब भी देंगे. इस एपिसोड की शूटिंग 27 से 30 नवंबर तक मुंबई में हुई है.

केबीसी द्वारा जारी एपिसोड के प्रोमो में पर्यावरणविद अनिल जोशी, हवा, मिट्टी और पानी के संरक्षण का संदेश देते नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ अनिल जोशी ने बताया कि एपिसोड की शूटिंग के दौरान सेट पर उन्होंने पर्यावरण संबंधित तमाम बिंदुओं का जिक्र किया है. इसके साथ ही हवा, जंगल, मिट्टी, पानी सबसे बड़ी चुनौती हैं और आने वाले समय में ये और भी बड़ी चुनौती होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

डॉ जोशी कहते हैं कि आने वाले समय में चुनौती बढ़ने वाली है. दुनिया में आधे से ज्यादा वन खत्म हो चुके हैं. हवा को प्राण वायु कहते थे, अब वही प्राण लेना चाहती है. इस पर अमिताभ कहते हैं कि अब हमारे चिंतित होने का समय आ गया है. क्योंकि हम अगर अब नहीं संभले तो फिर न हमें संभलने का मौका मिलेगा और न ही संभालने का.

देहरादून: देश के जाने माने पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी आज रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. डॉ जोशी फिल्म निर्देशक अनुराग बासु के साथ अमिताभ के सवालों के जवाब भी देंगे. इस एपिसोड की शूटिंग 27 से 30 नवंबर तक मुंबई में हुई है.

केबीसी द्वारा जारी एपिसोड के प्रोमो में पर्यावरणविद अनिल जोशी, हवा, मिट्टी और पानी के संरक्षण का संदेश देते नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ अनिल जोशी ने बताया कि एपिसोड की शूटिंग के दौरान सेट पर उन्होंने पर्यावरण संबंधित तमाम बिंदुओं का जिक्र किया है. इसके साथ ही हवा, जंगल, मिट्टी, पानी सबसे बड़ी चुनौती हैं और आने वाले समय में ये और भी बड़ी चुनौती होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

डॉ जोशी कहते हैं कि आने वाले समय में चुनौती बढ़ने वाली है. दुनिया में आधे से ज्यादा वन खत्म हो चुके हैं. हवा को प्राण वायु कहते थे, अब वही प्राण लेना चाहती है. इस पर अमिताभ कहते हैं कि अब हमारे चिंतित होने का समय आ गया है. क्योंकि हम अगर अब नहीं संभले तो फिर न हमें संभलने का मौका मिलेगा और न ही संभालने का.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.