ETV Bharat / entertainment

BJP-AAP नेता से 90s की सेंसेशनल क्वीन तक, 18 कंटेस्टेंट्स संग इस खास गधे ने 'बिग बॉस' के हाउस में मारी एंट्री - Bigg Boss 18 Contestants List

सलमान खान का हिट शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन का आगाज हो चुका है. आइए नजर डालते हैं कंटेस्टेंट फाइनल लिस्ट पर...

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Bigg Boss 18 Contestants List
'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट (ANI)

हैदराबाद: सलमान खान ने 6 अक्टूबर को 'बिग बॉस' के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की. इस बार बिग बॉस 18 का थीम है- समय का तांडव, जिसमें दर्शकों को अतीत, वर्तमान और भविष्य का रोमांचक मेल देखने को मिलेगा. कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होने वाले इस ग्रैंड प्रीमियर शो में 18 कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं, जिसमें 50 लाख रुपये का बड़ा पुरस्कार भी है.

चाहत पांडे
'तेनाली राम', 'हमारी बहू सिल्क', 'लाल इश्क' और 'दुर्गा- माता की छाया' जैसे शो के लिए फेमस टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने बीबी हाउस में एंट्री ली हैं. चाहत हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के दमोह से आम आदमी पार्टी से हार गई थीं. उन्हें 2,292 वोट मिले थे. चुनाव में भाजपा के जयंत मलैया ने जीत हासिल की थी.

शहजादा धामी
शहजादा धामी भी एक टीवी एक्टर हैं, जिन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो में देखा गया है. शहजादा धामी और उनकी को-स्टार प्रतीक्षा होनमुखे को सेट पर दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाल दिया गया था.

शिल्पा शिरोडकर
90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का शो के होस्ट सलमान खाम ने गर्मजोशी से स्वागत किया. शिल्पा को 90 के दशक की सेंसेशनल क्वीन बुलाया जाता है. शिल्पा महेश बाबू की साली और नम्रता शिरोडकर की बहन हैं.

अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा चाहत के को-स्टार थे. वे ये तेरी गलियां और इश्कबाज जैसे शो में नजर आ चुके हैं.

तजिंदर सिंह बग्गा
विवादित नेता तजिंदर सिंह बग्गा भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव थे. इसके अलावा बग्गा उत्तराखंड भाजपा युवा शाखा के प्रभारी भी हैं.

श्रुतिका अर्जुन
तमिल एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन शो सलमान खान की फैंस में से एक हैं. घर में एंट्री करने से पहले उन्होंने मजाक में कहा कि उन्होंने चार फिल्में कीं, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं.

नायरा बनर्जी
तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ इंडस्ट्री में काम कर चुकी नायरा बनर्जी 400 जोड़ी के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की है. नायरा पिशाचिनी और दिव्य दृष्टि जैसे सीरियल्स में नजर आई थीं.

करण वीर मेहरा और अन्य
करण ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी जीता है और वेब सीरीज कपल ऑफ मिस्टेक्स का हिस्सा थे, जिसमें वे बरखा सेनगुप्ता के साथ नजर आए थे. इनके अलावा शो में 'बधाई दो' की एक्ट्रेस चुम दरांग, 'अनुपमा' शो की मुस्कान बामने, ऋतिक रोशन के लाइफ कोच अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा, हेमा शर्मा उर्फ ​​विरल भाभी, गुणरत्न सदावर्ते, विवियन डीसेना और एलिस कौशिक की एंट्री हुई है.

स्पेशल एंट्री गधराज
सलमान खान ने बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर नाइट के फाइनल एंट्रेंट गधराज से परिचय करवाया जो एक गधा है. देखना दिलचस्प होगा कि शो में इसका क्या रोल होगा. बताया जा रहा है. गधराज 18 कंटेस्टेंट्स के साथ घर के अंदर गया है. कंटेस्टेंट्स को उसकी जरूरतों का ख्याल रखना होगा

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: सलमान खान ने 6 अक्टूबर को 'बिग बॉस' के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की. इस बार बिग बॉस 18 का थीम है- समय का तांडव, जिसमें दर्शकों को अतीत, वर्तमान और भविष्य का रोमांचक मेल देखने को मिलेगा. कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होने वाले इस ग्रैंड प्रीमियर शो में 18 कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं, जिसमें 50 लाख रुपये का बड़ा पुरस्कार भी है.

चाहत पांडे
'तेनाली राम', 'हमारी बहू सिल्क', 'लाल इश्क' और 'दुर्गा- माता की छाया' जैसे शो के लिए फेमस टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने बीबी हाउस में एंट्री ली हैं. चाहत हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के दमोह से आम आदमी पार्टी से हार गई थीं. उन्हें 2,292 वोट मिले थे. चुनाव में भाजपा के जयंत मलैया ने जीत हासिल की थी.

शहजादा धामी
शहजादा धामी भी एक टीवी एक्टर हैं, जिन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो में देखा गया है. शहजादा धामी और उनकी को-स्टार प्रतीक्षा होनमुखे को सेट पर दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाल दिया गया था.

शिल्पा शिरोडकर
90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का शो के होस्ट सलमान खाम ने गर्मजोशी से स्वागत किया. शिल्पा को 90 के दशक की सेंसेशनल क्वीन बुलाया जाता है. शिल्पा महेश बाबू की साली और नम्रता शिरोडकर की बहन हैं.

अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा चाहत के को-स्टार थे. वे ये तेरी गलियां और इश्कबाज जैसे शो में नजर आ चुके हैं.

तजिंदर सिंह बग्गा
विवादित नेता तजिंदर सिंह बग्गा भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव थे. इसके अलावा बग्गा उत्तराखंड भाजपा युवा शाखा के प्रभारी भी हैं.

श्रुतिका अर्जुन
तमिल एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन शो सलमान खान की फैंस में से एक हैं. घर में एंट्री करने से पहले उन्होंने मजाक में कहा कि उन्होंने चार फिल्में कीं, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं.

नायरा बनर्जी
तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ इंडस्ट्री में काम कर चुकी नायरा बनर्जी 400 जोड़ी के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की है. नायरा पिशाचिनी और दिव्य दृष्टि जैसे सीरियल्स में नजर आई थीं.

करण वीर मेहरा और अन्य
करण ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी जीता है और वेब सीरीज कपल ऑफ मिस्टेक्स का हिस्सा थे, जिसमें वे बरखा सेनगुप्ता के साथ नजर आए थे. इनके अलावा शो में 'बधाई दो' की एक्ट्रेस चुम दरांग, 'अनुपमा' शो की मुस्कान बामने, ऋतिक रोशन के लाइफ कोच अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा, हेमा शर्मा उर्फ ​​विरल भाभी, गुणरत्न सदावर्ते, विवियन डीसेना और एलिस कौशिक की एंट्री हुई है.

स्पेशल एंट्री गधराज
सलमान खान ने बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर नाइट के फाइनल एंट्रेंट गधराज से परिचय करवाया जो एक गधा है. देखना दिलचस्प होगा कि शो में इसका क्या रोल होगा. बताया जा रहा है. गधराज 18 कंटेस्टेंट्स के साथ घर के अंदर गया है. कंटेस्टेंट्स को उसकी जरूरतों का ख्याल रखना होगा

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.