नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच रविवार रात खेला गया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन इन गेंदबाजों में एक ऐसा गेंदबाज भी शामिल था, जिसे टीम से बाहर कर दिया गया था और इस सीरीज के लिए उसे अचानक टीम में मौका दिया गया. फिर क्या था उसने चयनकर्ताओं के उसे मौका देने और कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग 11 में शामिल करने के फैसले को पूरी तरह सही साबित कर दिया.
वापसी हो तो ऐसी
जी हां, हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की. भारत के मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने भारत की प्लेइंग 11 में जब वापसी की तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर छा गए. वरुण ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और दमदार वापसी की.
Through the gates!
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
Make that 2⃣ for Varun Chakravarthy 👊
Bangladesh 5⃣ down in the 10th over.
Live - https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yvCmfEP7nB
उन्होंने पहले तौहीद हृदोय को 12 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद जेकर अली को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. वरुण ने अपना तीसरा शिकार 11 रन पर खेल रहे रिशाद हुसैन को बनाया, जिसे उन्होंने एक बार फिर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया.
Varun Chakravarthy finishes with a three-wicket haul in his comeback match! 💪
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
Second catch for Hardik Pandya 🙌
Live - https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3CxbO56Z4Z
तीन साल बाद वरुण ने मचाया धमाल
आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम ने लगभग तीन 3 साल बाद कमवैक किया है. उन्होंने आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए 1,058 दिन पहले खेला था. उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. अब इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन कर वापसी की है और इसे टीम इंडिया में अपना पुर्नजन्म बताया है. इस मैच में बांग्लादेश 127 रनों पर सिमट गई और भारत ने 132 रन बनाकर 7 विकेट से मैच अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.