ETV Bharat / sports

वापसी हो तो ऐसी! 3 साल बाद टीम इंडिया में जगह मिलते ही मचा दी तबाई, बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कर दी छुट्टी - IND vs BAN T20

IND vs BAN: टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर ने ग्वालियर में हुए पहले टी20 मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए गेंद से तबाही मचा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 7, 2024, 7:28 AM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच रविवार रात खेला गया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन इन गेंदबाजों में एक ऐसा गेंदबाज भी शामिल था, जिसे टीम से बाहर कर दिया गया था और इस सीरीज के लिए उसे अचानक टीम में मौका दिया गया. फिर क्या था उसने चयनकर्ताओं के उसे मौका देने और कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग 11 में शामिल करने के फैसले को पूरी तरह सही साबित कर दिया.

वापसी हो तो ऐसी
जी हां, हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की. भारत के मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने भारत की प्लेइंग 11 में जब वापसी की तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर छा गए. वरुण ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और दमदार वापसी की.

उन्होंने पहले तौहीद हृदोय को 12 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद जेकर अली को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. वरुण ने अपना तीसरा शिकार 11 रन पर खेल रहे रिशाद हुसैन को बनाया, जिसे उन्होंने एक बार फिर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया.

तीन साल बाद वरुण ने मचाया धमाल
आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम ने लगभग तीन 3 साल बाद कमवैक किया है. उन्होंने आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए 1,058 दिन पहले खेला था. उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. अब इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन कर वापसी की है और इसे टीम इंडिया में अपना पुर्नजन्म बताया है. इस मैच में बांग्लादेश 127 रनों पर सिमट गई और भारत ने 132 रन बनाकर 7 विकेट से मैच अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये खबर भी पढ़ें : बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ग्वालियर में उगली आग, किया बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर का सूपड़ा-साफ

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच रविवार रात खेला गया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन इन गेंदबाजों में एक ऐसा गेंदबाज भी शामिल था, जिसे टीम से बाहर कर दिया गया था और इस सीरीज के लिए उसे अचानक टीम में मौका दिया गया. फिर क्या था उसने चयनकर्ताओं के उसे मौका देने और कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग 11 में शामिल करने के फैसले को पूरी तरह सही साबित कर दिया.

वापसी हो तो ऐसी
जी हां, हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की. भारत के मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने भारत की प्लेइंग 11 में जब वापसी की तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर छा गए. वरुण ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और दमदार वापसी की.

उन्होंने पहले तौहीद हृदोय को 12 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद जेकर अली को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. वरुण ने अपना तीसरा शिकार 11 रन पर खेल रहे रिशाद हुसैन को बनाया, जिसे उन्होंने एक बार फिर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया.

तीन साल बाद वरुण ने मचाया धमाल
आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम ने लगभग तीन 3 साल बाद कमवैक किया है. उन्होंने आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए 1,058 दिन पहले खेला था. उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. अब इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन कर वापसी की है और इसे टीम इंडिया में अपना पुर्नजन्म बताया है. इस मैच में बांग्लादेश 127 रनों पर सिमट गई और भारत ने 132 रन बनाकर 7 विकेट से मैच अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये खबर भी पढ़ें : बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ग्वालियर में उगली आग, किया बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर का सूपड़ा-साफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.