ETV Bharat / international

पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर भीषण विस्फोट, 2 की मौत और कम से कम 8 घायल - Blast in Pakistan

कराची एयरपोर्ट के बाहर जोरदार धमाके से पाकिस्तान दहल उठा. कहा जा रहा है कि ये हमला चीनियों को निशाना बनाकर किया गया.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Karachi blast Airport
पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर हुए भीषण विस्फोट (AP)

कराची: पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर रविवार को हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम आठ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया. खबर ये भी है कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है.

सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन ने स्थानीय मीडिया को दिए बयान में कहा कि यह हमला विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया. ये विस्फोट पाकिस्तान के सबसे बड़े एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ. करांची एयरपोर्ट के पास हुए विस्फोट से पूरा शहर दहल उठा. विस्फोट के बाद भड़की आग की चपेट में आने से आस पास के कई वाहन जलकर राख हो गए. यह विस्फोट एयरपोर्ट से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह चीनी नागरिकों पर हमला था. पाकिस्तान में हजारों चीनी मजदूर हैं. उनमें से अधिकांश बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड परियोजना के लिए काम करते हैं. ये दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ती है. वीडियो में कारों में आग की लपटें और घटनास्थल से धुंए का घना गुबार उठता हुआ दिखाई दिया. विस्फोट के बाद आस पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. भारी सैन्य बल तैनात किए गए. इसे चारों ओर से घेर लिया गया.

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ईस्ट अजफर महेसर ने मीडिया को बताया कि ऐसा लग रहा था कि यह एक तेल टैंकर विस्फोट था. हम विस्फोट की प्रकृति और कारणों का पता लगा रहे हैं. इसमें समय लगता है. उन्होंने बताया कि घायलों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि हवाई अड्डे की इमारतें हिल गई.

Karachi blast Airport
पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट के बाद का दृश्य (AP)
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आतंकवादी हमले में 7 मजदूरों की मौत

कराची: पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर रविवार को हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम आठ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया. खबर ये भी है कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है.

सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन ने स्थानीय मीडिया को दिए बयान में कहा कि यह हमला विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया. ये विस्फोट पाकिस्तान के सबसे बड़े एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ. करांची एयरपोर्ट के पास हुए विस्फोट से पूरा शहर दहल उठा. विस्फोट के बाद भड़की आग की चपेट में आने से आस पास के कई वाहन जलकर राख हो गए. यह विस्फोट एयरपोर्ट से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह चीनी नागरिकों पर हमला था. पाकिस्तान में हजारों चीनी मजदूर हैं. उनमें से अधिकांश बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड परियोजना के लिए काम करते हैं. ये दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ती है. वीडियो में कारों में आग की लपटें और घटनास्थल से धुंए का घना गुबार उठता हुआ दिखाई दिया. विस्फोट के बाद आस पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. भारी सैन्य बल तैनात किए गए. इसे चारों ओर से घेर लिया गया.

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ईस्ट अजफर महेसर ने मीडिया को बताया कि ऐसा लग रहा था कि यह एक तेल टैंकर विस्फोट था. हम विस्फोट की प्रकृति और कारणों का पता लगा रहे हैं. इसमें समय लगता है. उन्होंने बताया कि घायलों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि हवाई अड्डे की इमारतें हिल गई.

Karachi blast Airport
पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट के बाद का दृश्य (AP)
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: बलूचिस्तान में आतंकवादी हमले में 7 मजदूरों की मौत
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.