ETV Bharat / state

नरेश बालियान की MCOCA के मामले में जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी - NARESH BALYAN MCOCA CASE

-नरेश बालियान की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 23 जनवरी को

नरेश बालियान MCOCA मामला
नरेश बालियान MCOCA मामला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2024, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मकोका मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 23 जनवरी को करने का आदेश दिया हैं. मकोका के मामले में बालियान 9 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में हैं.

दरअसल, चार दिसंबर को वसूली मामले में नरेश बालियान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली पुलिस ने वसूली मामले में बालियान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था.

इससे पहले बीजेपी ने नरेश बालियान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था, जिसमें बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच कथित बातचीत थी. इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी ने बालियान पर वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो के आधार पर क्राइम ब्रांच ने बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नरेश बालियान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. बता दें कि नरेश बालियान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मकोका मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 23 जनवरी को करने का आदेश दिया हैं. मकोका के मामले में बालियान 9 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में हैं.

दरअसल, चार दिसंबर को वसूली मामले में नरेश बालियान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली पुलिस ने वसूली मामले में बालियान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था.

इससे पहले बीजेपी ने नरेश बालियान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था, जिसमें बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच कथित बातचीत थी. इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी ने बालियान पर वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो के आधार पर क्राइम ब्रांच ने बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नरेश बालियान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. बता दें कि नरेश बालियान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.