ऋषिकेश: एम्स रोड पर सड़क किनारे कब्जा कर अस्थाई बनी बागड़ियों की झोपड़ी को स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है. इसी बीच बागड़ियों को दोबारा से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई. वहीं, अगर फिर सरकारी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की, तो कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन को विरोध का करना पड़ा सामना: बुधवार को पीडब्ल्यूडी की टीम पुलिस बल के साथ कोयल घाटी पहुंची. टीम ने कोयल घाटी से एम्स रोड पर सड़क किनारे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई अस्थाई बागड़ियों की झोपड़ियां को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. जिससे बागड़ियों में हड़कंप मच गया है. पहले तो बागड़ियों ने अपने-अपने रहने के ठिकानों को बचाने के लिए प्रशासन का विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली.
ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध, रुद्रप्रयाग में जबरदस्त जुलूस, गैरसैंण में सरकार के खिलाफ नारेबाजी
क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एम्स रोड पर बागड़ियों ने काफी लंबे समय से सरकारी भूमि पर कब्जा कर अपनी झोपड़ियां को बना लिया था और वह व्यापार भी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटा दिया गया है और दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी गई है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, रोते बिलखते रहे लोग,लगाये गंभीर आरोप