ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सर्दियों में छूटेंगे पसीने, उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का लगेगा 'करंट', जानिए नए रेट

Electricity Price Hike in Uttarakhand उत्तराखंड में नए साल की दस्तक के साथ ही प्रदेश वासियों को बिजली का तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, उत्तराखंड में बिजली की दर फिर एक बार बढ़ने जा रही है. जिसका सीधा असर प्रदेशभर के लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. जानिए नई दरें...

Electricity Rate Hike in Uttarakhand
उत्तराखंड में बिजली दर में बढ़ोत्तरी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 4:57 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने केंद्रीय व्यवस्था के तहत हर महीने बिजली की दरों को तय किए जाने को लेकर जो व्यवस्था लागू की थी, उसका उपभोक्ताओं पर भारी असर पड़ रहा है. यह नई व्यवस्था लागू होने के बाद राज्य में अलग-अलग कई बार बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. इस बार हुई बढ़ोत्तरी के बाद उत्तराखंड में बिजली की दरों को 23 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ाया गया है.

Electricity Rate Hike in Uttarakhand
उत्तराखंड में बिजली महंगी

हालांकि, नए रेट जारी होने के बाद विभिन्न उपभोक्ताओं को अलग-अलग बढ़े हुए दाम देने होंगे. इसके तहत बीपीएल उपभोक्ताओं को 15 पैसे ज्यादा भुगतान करने होंगे तो वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 38 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. व्यावसायिक दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अब ज्यादा रकम चुकानी होगी.
ये भी पढ़ेंः हाईब्रिड एनर्जी से हिमालयी राज्यों में दूर होगा बिजली संकट, खुलेंगे रोजगार के द्वार

उत्तराखंड में प्रति महीने नई दर की व्यवस्था लागू होने के बाद से ही उपभोक्ताओं पर बिजली के बिल में बोझ बढ़ता चला गया है. हालांकि, नवंबर महीने में कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन इसके अलावा बाकी महीनों में लोगों की दिक्कतें बढ़ी है. खास बात ये है कि नया साल करीब है और नए साल से पहले उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से राज्य के उपभोक्ताओं पर बड़ा बोझ डाला गया है.

Electricity Rate Hike in Uttarakhand
उत्तराखंड में बिजली दर में बढ़ोत्तरी

उधर, दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं और चुनाव से ठीक पहले जनता पर बोझ डालकर बीजेपी सरकार ने विपक्षी दलों को भी इस मामले में बड़ा मौका दिया है. वहीं, उत्तराखंड में बिजली के रेट बढ़ने से उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

देहरादूनः उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने केंद्रीय व्यवस्था के तहत हर महीने बिजली की दरों को तय किए जाने को लेकर जो व्यवस्था लागू की थी, उसका उपभोक्ताओं पर भारी असर पड़ रहा है. यह नई व्यवस्था लागू होने के बाद राज्य में अलग-अलग कई बार बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. इस बार हुई बढ़ोत्तरी के बाद उत्तराखंड में बिजली की दरों को 23 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ाया गया है.

Electricity Rate Hike in Uttarakhand
उत्तराखंड में बिजली महंगी

हालांकि, नए रेट जारी होने के बाद विभिन्न उपभोक्ताओं को अलग-अलग बढ़े हुए दाम देने होंगे. इसके तहत बीपीएल उपभोक्ताओं को 15 पैसे ज्यादा भुगतान करने होंगे तो वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 38 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. व्यावसायिक दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अब ज्यादा रकम चुकानी होगी.
ये भी पढ़ेंः हाईब्रिड एनर्जी से हिमालयी राज्यों में दूर होगा बिजली संकट, खुलेंगे रोजगार के द्वार

उत्तराखंड में प्रति महीने नई दर की व्यवस्था लागू होने के बाद से ही उपभोक्ताओं पर बिजली के बिल में बोझ बढ़ता चला गया है. हालांकि, नवंबर महीने में कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन इसके अलावा बाकी महीनों में लोगों की दिक्कतें बढ़ी है. खास बात ये है कि नया साल करीब है और नए साल से पहले उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से राज्य के उपभोक्ताओं पर बड़ा बोझ डाला गया है.

Electricity Rate Hike in Uttarakhand
उत्तराखंड में बिजली दर में बढ़ोत्तरी

उधर, दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं और चुनाव से ठीक पहले जनता पर बोझ डालकर बीजेपी सरकार ने विपक्षी दलों को भी इस मामले में बड़ा मौका दिया है. वहीं, उत्तराखंड में बिजली के रेट बढ़ने से उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

Last Updated : Dec 13, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.