ETV Bharat / state

सपनों का घर बनाने में बुजुर्ग ने लगा दी पूरी जिंदगी की जमा-पूंजी, अब दबंग नहीं करने दे रहे गृह प्रवेश, जानें पूरा मामला - गृह प्रवेश करने से बुजुर्ग को रोका

ऋषिकेश के एक बुजुर्ग ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि उन्हें परिवार समेत उनके नए घर में प्रवेश करने दिया जाए. उन्होंने बताया कि उन्होंने 20 लाख रुपए में प्लाट खरीदा, घर बनाया लेकिन कुछ लोग उन्हें गृह प्रवेश करने से रोक रहे हैं.

old man stopped from entering home
गृह प्रवेश करने से बुजुर्ग को रोका
author img

By

Published : May 17, 2023, 5:41 PM IST

ऋषिकेश : श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी ने एसडीएम से शिकायत की है कि कुछ लोग उन्हें व उनके परिवार को उनके नए घर में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. शिकायतकर्ता प्रताप सिंह राणा के मुताबिक, उन्होंने 2018 में सेवानिवृत्त होने के बाद जीवनभर की जमा-पूंजी से गढ़ी मयचक स्थित होशियारपुर में 200 गज का प्लाट खरीदा. इस दौरान प्लाट की पूरी कीमत दी गई. प्लाट का दाखिला खारिज भी किया गया.

इसके बाद प्लाट पर मकान का निर्माण किया. निर्माण काम पूरा होने के बाद परिवार के साथ गृह प्रवेश की तैयारी की. लेकिन गृह प्रवेश के दिन ही कुछ लोगों ने उन्हें व उनके परिवार को गृह प्रवेश से रोक दिया. सवाल करने पर उन्होंने कई कारण गिनाए. इसके बाद से उनकी तबियत लगातार खराब है. वह लगातार डायलिसिस करवा रहे हैं.

उधर, जमीन बेचने वाले अमित बिष्ट के मुताबिक जमीन रजिस्ट्री की है. अमित ने बताया कि दो लोगों ने मिलकर 50 बीघा जमीन ली थी. जिसमें 30 बीघा जमीन उन्होंने खरीदी. हालांकि, उनके द्वारा मूल मालिक को कुछ रकम देना बाकी है. अमित बिष्ट ने बताया कि उन्होंने उस 30 बीघा जमीन को जिन-जिन लोगों को बेचा है उनसे रुपया आना बाकी है. उन लोगों ने रकम अदा करने के लिए कुछ समय मांगा है. हालांकि, यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं इस मामले को सुनने के बाद एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि शिकायत पर संज्ञान लिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के बाजपुर में NIA की रेड, गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक को लेकर हो रही छानबीन

ऋषिकेश : श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी ने एसडीएम से शिकायत की है कि कुछ लोग उन्हें व उनके परिवार को उनके नए घर में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. शिकायतकर्ता प्रताप सिंह राणा के मुताबिक, उन्होंने 2018 में सेवानिवृत्त होने के बाद जीवनभर की जमा-पूंजी से गढ़ी मयचक स्थित होशियारपुर में 200 गज का प्लाट खरीदा. इस दौरान प्लाट की पूरी कीमत दी गई. प्लाट का दाखिला खारिज भी किया गया.

इसके बाद प्लाट पर मकान का निर्माण किया. निर्माण काम पूरा होने के बाद परिवार के साथ गृह प्रवेश की तैयारी की. लेकिन गृह प्रवेश के दिन ही कुछ लोगों ने उन्हें व उनके परिवार को गृह प्रवेश से रोक दिया. सवाल करने पर उन्होंने कई कारण गिनाए. इसके बाद से उनकी तबियत लगातार खराब है. वह लगातार डायलिसिस करवा रहे हैं.

उधर, जमीन बेचने वाले अमित बिष्ट के मुताबिक जमीन रजिस्ट्री की है. अमित ने बताया कि दो लोगों ने मिलकर 50 बीघा जमीन ली थी. जिसमें 30 बीघा जमीन उन्होंने खरीदी. हालांकि, उनके द्वारा मूल मालिक को कुछ रकम देना बाकी है. अमित बिष्ट ने बताया कि उन्होंने उस 30 बीघा जमीन को जिन-जिन लोगों को बेचा है उनसे रुपया आना बाकी है. उन लोगों ने रकम अदा करने के लिए कुछ समय मांगा है. हालांकि, यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं इस मामले को सुनने के बाद एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि शिकायत पर संज्ञान लिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के बाजपुर में NIA की रेड, गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक को लेकर हो रही छानबीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.