देहरादून: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एक्शन में हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा निदेशालय को सख्त निर्देश दिये हैं. जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नकल फ्री परीक्षा कराने के लिए निर्देशित किया है.
शिक्षा निदेशालय ने कहा प्रदेश में चल रही 10 और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अगर नकल या अनुचित साधन पकड़े जाते हैं तो इसके लिए सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य और क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. निदेशालय की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री ने अपेक्षा की है कि पूरे प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं को पारदर्शी बनाया जाए. जिससे छात्र-छात्रा गलत साधनों का प्रयोग न कर सकें.
शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से जारी पत्र में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सहित सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर व अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा और सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रदेश में चल रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को पूर्व में भी निर्देशित किया गया था कि परीक्षाएं पूर्णत नकल विहीन होनी चाहिए. इसके लिए शिक्षा मंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर परीक्षा के दौरान कोई भी अनुचित साधन का उपयोग करते पकड़ा जाता है तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- दहेज उत्पीड़न का मामला: विवाहित को मारपीट कर घर से निकाले, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
बता दें उत्तराखंड में 2022 की बोर्ड परीक्षा में कुल 2 लाख 42 हजार 955 छात्र शामिल हैं. इसमें 10 वीं कक्षा में 1,29,785 और 12 वीं कक्षा में 1,13,170 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. परीक्षा के लिए 1,333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 191 को संवेदनशील और 18 केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.