ETV Bharat / state

शिक्षा के खराब परफॉर्मेंस पर भड़के धन सिंह रावत, अधिकारियों की लगाई क्लास - Education Minister Dhan Singh Rawat

शिक्षा के क्षेत्र में खराब परफॉर्मेंस (Poor performance of Uttarakhand in education field) को लेकर विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को फटकार (Dhan Singh Rawat reprimanded the officials) लगाई. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने एवं जिलों से समन्वय स्थापित करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये हैं.

Etv Bharat
शिक्षा के खराब परफॉर्मेंस पर भड़के धन सिंह रावत
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा के शर्मनाक हालातों पर आखिरकार शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों की क्लास ले ली है. भारत सरकार के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट के आने के बाद शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत(Education Minister Dhan Singh Rawat) भी समझ गए हैं कि प्रदेश में जो दावे किए जाते हैं वह कितने खोखले हैं. उनके अधिकारी प्रदेश में शिक्षा के उच्चतर स्तर को लेकर किस पायदान पर खड़े हैं.

भारत सरकार द्वारा जारी विद्यालयों की परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) रिपोर्ट में पिछड़ने पर शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने पीजीआई स्कोर से संबंधी भारत सरकार के यूडाइस पोर्टल की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने और जिलों से समन्वय स्थापित करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिये. विभागीय मंत्री ने विभाग को आंवटित बजट को खर्च करने की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई.

पढे़ं- पिथौरागढ़ को 136 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने आज शिक्षा महानिदेशालय में विभागीय समीक्षा बैठक की. जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक की परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) रिपोर्ट में राज्य की कमजोर स्थिति पर विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास ली. धन सिंह रावत ने तमाम संसाधनों के बावजूद परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में पिछड़ने पर यूडाइस पोर्टल की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने व जिलों से समन्वय बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिये. विभगीय मंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

पढे़ं- उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क

उन्होंने कहा पीजीआई इंडिगेटर सम्बन्धी सभी ऑनलाइन व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाये. जिससे शिक्षकों एवं छात्र-छात्रों की उपस्थिति सहित विद्यालयों का अन्य जरूरी डाटा भी ऑनलाइन उपलब्ध हो सके. धन सिंह रावत ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यों का निर्वहन पूरी लगन व ईमानदारी से करने की नसीहत भी दी. विभगीय मंत्री ने समीक्षा बैठक में प्रदेश भर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ताओं के लम्बे समय से रिक्त चल रहे सैकड़ों पदों को शीघ्र भरने एवं डायट की नियमावली तैयार कर कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा डायट शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक है, जिनको एनईपी-2020 की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के लिये खुद को तैयार करना होगा. इसके लिये डायट की पृथक नियमावली एवं कैडर का बनाया जाना जरूरी है. विभागीय मंत्री ने विभाग को आंवटित बजट खर्च करने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की.

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा के शर्मनाक हालातों पर आखिरकार शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों की क्लास ले ली है. भारत सरकार के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट के आने के बाद शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत(Education Minister Dhan Singh Rawat) भी समझ गए हैं कि प्रदेश में जो दावे किए जाते हैं वह कितने खोखले हैं. उनके अधिकारी प्रदेश में शिक्षा के उच्चतर स्तर को लेकर किस पायदान पर खड़े हैं.

भारत सरकार द्वारा जारी विद्यालयों की परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) रिपोर्ट में पिछड़ने पर शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने पीजीआई स्कोर से संबंधी भारत सरकार के यूडाइस पोर्टल की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने और जिलों से समन्वय स्थापित करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिये. विभागीय मंत्री ने विभाग को आंवटित बजट को खर्च करने की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई.

पढे़ं- पिथौरागढ़ को 136 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने आज शिक्षा महानिदेशालय में विभागीय समीक्षा बैठक की. जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक की परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) रिपोर्ट में राज्य की कमजोर स्थिति पर विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास ली. धन सिंह रावत ने तमाम संसाधनों के बावजूद परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में पिछड़ने पर यूडाइस पोर्टल की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने व जिलों से समन्वय बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिये. विभगीय मंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

पढे़ं- उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क

उन्होंने कहा पीजीआई इंडिगेटर सम्बन्धी सभी ऑनलाइन व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाये. जिससे शिक्षकों एवं छात्र-छात्रों की उपस्थिति सहित विद्यालयों का अन्य जरूरी डाटा भी ऑनलाइन उपलब्ध हो सके. धन सिंह रावत ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यों का निर्वहन पूरी लगन व ईमानदारी से करने की नसीहत भी दी. विभगीय मंत्री ने समीक्षा बैठक में प्रदेश भर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ताओं के लम्बे समय से रिक्त चल रहे सैकड़ों पदों को शीघ्र भरने एवं डायट की नियमावली तैयार कर कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा डायट शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक है, जिनको एनईपी-2020 की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के लिये खुद को तैयार करना होगा. इसके लिये डायट की पृथक नियमावली एवं कैडर का बनाया जाना जरूरी है. विभागीय मंत्री ने विभाग को आंवटित बजट खर्च करने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.