देहरादून: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को इस शैक्षिक सत्र में शिक्षा विभाग खुद अपने स्तर से किताबें बांटने जा रहा है. इसके तहत शिक्षा विभाग की ओर से आगामी जुलाई माह से बच्चों को किताबें बांटने की तैयारी शुरू की जाएगी.
गौरतलब है कि, साल 2018 के बाद से शिक्षा विभाग की ओर से डीबीटी ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ) के जरिए किताबों के मूल्य के बराबर पैसा देने की योजना लागू की गई थी. लेकिन इस बार कोरोनाकाल को देखते हुए विभाग ने खुद बच्चों को अपने स्तर से किताबें बांटने का निर्णय लिया है.
इसके तहत प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8वीं तक के लिए विभाग को 57 लाख से ज्यादा किताबों की जरूरत होगी. कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के लिए 20 लाख से ज्यादा किताबों की व्यवस्था विभाग को करनी होगी.
पढ़ें:उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला जारी, यहां समझिए कैसे मिलेगे मार्क्स
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से बच्चों को जुलाई मध्य या अगस्त माह की शुरूआत से किताबें मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके तहत शॉर्ट टर्म टेंडर कर किताबें छपवाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी.