ETV Bharat / state

अचानक नदी में तेज बहाव आने से फंसा डंपर, कड़ी मशक्कत के बाद बची 2 लोगों की जान - नदी में फंसा डंपर न्यूज

डोइवाला में सुसवा नदी में पानी का तेज बहाव आ गया और वहां कार्य कर रहा डंपर पलट गया. जिस कारण उसमें मौजूद ड्राइवर और उसका साथी भी पानी के बहाव में फंस गये.

तेज बहाव में फंसा डंपर
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:50 AM IST

डोइवाला: शहर में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. जिस कारण यहां बह रही सोंग और सुसवा नदी इन दिनों उफान पर है, जो हादसों को न्योता भी दे रही है. जिस कारण बीते रोज एक डंपर सुसवा नदी में अचानक आए तेज बहाव के कारण पलट गया. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से ड्राइवर और उसके साथी को बचाया गया.

दरअसल, बीते सोमवार सुसवा किनारे एक डंपर प्रशासन की अनुमति से खनन के कार्य में लगा हुआ था. इसी दौरान अचानक नदी में पानी का तेज बहाव आ गया और वहां कार्य कर रहा डंपर पलट गया. डंपर के पलटने से उसमें मौजूद ड्राइवर और उसका साथी भी पानी के बहाव में फंस गये.

तेज बहाव में फंसा डंपर

पढ़ें- Video: डॉक्टर ने साधु को जमकर पीटा, लगाया क्लिनिक में तोड़फोड़ का आरोप

जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला. फिलहाल, आज डंपर को नदी से निकाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि डंपर नया था और इस घटना के बाद उसका काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने 13 अगस्त को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

डोइवाला: शहर में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. जिस कारण यहां बह रही सोंग और सुसवा नदी इन दिनों उफान पर है, जो हादसों को न्योता भी दे रही है. जिस कारण बीते रोज एक डंपर सुसवा नदी में अचानक आए तेज बहाव के कारण पलट गया. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से ड्राइवर और उसके साथी को बचाया गया.

दरअसल, बीते सोमवार सुसवा किनारे एक डंपर प्रशासन की अनुमति से खनन के कार्य में लगा हुआ था. इसी दौरान अचानक नदी में पानी का तेज बहाव आ गया और वहां कार्य कर रहा डंपर पलट गया. डंपर के पलटने से उसमें मौजूद ड्राइवर और उसका साथी भी पानी के बहाव में फंस गये.

तेज बहाव में फंसा डंपर

पढ़ें- Video: डॉक्टर ने साधु को जमकर पीटा, लगाया क्लिनिक में तोड़फोड़ का आरोप

जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला. फिलहाल, आज डंपर को नदी से निकाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि डंपर नया था और इस घटना के बाद उसका काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने 13 अगस्त को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

लगातार बारिश के चलते सोंग ओर सुसुआ नदी उफान पर 
नदियों के किनारे बसे लोगो को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए पुलिस प्रसासन ने की अपील ।
अचानक सुसुआ नदी में  तेज पानी आने से  दुधली में नदी के तेज बहाव में फंसा डंपर 
चालक ओर परिचालक  को ग्रामीणों ने बहने से बड़ी मुश्किल से बचाया ।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.