देहरादून: ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत ऋषिकेश-धरासू हाईवे पर चंबा कस्बे में 440 मीटर लंबी टनल बनकर तैयार हो गई. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टनल को खोलने की अनुमति दे दी है. चंबा के इस टनल को चारधाम के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. टनल निर्माण से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को चंबा चौक पर नहीं जाना पड़ेगा और वहां लगने वाले घंटों जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के मुताबिक चारधाम यात्रा का सर्किट जो 10 दिन का होता है. चंबा टनल की वजह से अब 7 दिनों का हो जाएगा. इस टनल के शुरू होने से ट्रैफिक का बोझ कम होगा और चारधाम यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब 'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार!
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के मुताबिक उत्तराखंड में चल रहे चारधाम परियोजना में सड़क किनारे श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. साथ ही लैंडस्लाइडिंग जोन की समस्याओं से भी यात्रियों को राहत मिलेगी. राज्य में जब इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा तो उससे यात्रा सुगम होगी और पर्यटन पर काफी असर पड़ेगा.