देहरादून: राजधानी देहरादून में नशा तस्कर पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं. आलम यह है कि हर बैठक और सार्वजनिक प्लेटफार्म पर नशे के खिलाफ मुहिम चलाने का ढिंढोरा पीटने के बावजूद जमीनी स्थिति पूरी तरह से जुदा है. शहर के बीचों बीच बिंदाल बस्तियों के आसपास लंबे समय से नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसे रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित होती नजर आ रही है.
शनिवार को ईटीवी भारत संवाददाता ने जब इस क्षेत्र की पड़ताल की तो वाकई चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई. जहां युवा खुलेआम नशे की सप्लाई करते नजर आए. बिंदाल पुल के फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यक्ति ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में नशे खेत बिंदाल की बस्ती में पहुंचती है. जहां से वह खुद ₹100 से लेकर अपने जेब अनुसार भारी भरकम कीमत पर किसी तरह का भी नशा खरीद सकते हैं. देहरादून के बिंदाल नदी के ईद गिर्द की मलिन बस्तियों के आसपास लंबे समय से नशा तस्करी का खेल पुलिस जानकारी के बावजूद किस तरह से खुलेआम जारी है. जिसने पुलिस के दावों की पोल खोल दी.
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले ने कैमरे पर बताई सच्चाई
लोगों का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में लोग मादक पदार्थ को खरीदने आते हैं. जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश और बिहार से भारी मात्रा में यहां नशे की खेप पहुंचती है. उसके बाद धड़ल्ले से सप्लाई होती है. लोगों ने आगे बताया कि क्षेत्र में जब भी पुलिस कार्रवाई होती है तो तस्कर सतर्क हो जाते हैं. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी पूरी तरह कारोबार पर लगाम नहीं लग पाती है.
नशा तस्करी ना रोक पाने वाले जिम्मेदार थाना कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई हो: पुलिस मुख्यालय
उधर, बिंदाल नदी के आसपास लंबे समय से नशे के कारोबार की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी को मामले की तत्काल प्रभावित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इतना ही पुलिस मुख्यालय द्वारा यहां तक के निर्देश दिए है कि अगर बिंदाल क्षेत्र में अगर नशा तस्करी रोकने में संबंधित थाना-कोतवाली पुलिस नाकाम साबित हो रही है तो उन्हें इस गंभीर मामले का जवाबदेह मानते हुए तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड में 19 सालों में बढ़ा खुदकुशी का ग्राफ, मोबाइल-सोशल मीडिया बना कारण
पुलिस मुख्यालय और लगातार शिकायतों के बाद एसएसपी की नींद टूटी
उधर, पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देश और शिकायतों का संज्ञान लेते हुए देहरादून एसएसपी ने सीओ सिटी और कोतवाली पुलिस को नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की चेतावनी दी है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचों-बीच पुलिस को चुनौती देकर नशे का कारोबार कैसे चल रहा है. देहरादून एसएसपी का यह भी दावा है कि अगर अगले कुछ दिनों में प्रभावी कार्रवाई देखने को नहीं मिलेगी तो जिम्मेदार थाना कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई होना तय है.
बहरहाल, पुलिस के आलाधिकारी बिंदाल क्षेत्र में चल रहे नशे के इस कारोबार पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर नशे का इतना बढ़ा खेल पुलिस की नजरों से कैसे बच गया. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस कारोबार पर कब तक अंकुश लगा पाती है.