विकासनगरः पछवादून क्षेत्र में ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान टीम ने एक गोदाम और एक मेडिकल स्टोर पर भारी अनियमितताएं मिलने पर दवाइयां को सीज कर दिया. साथ ही खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है.
दरअसल, ड्रग विभाग को हरबर्टपुर क्षेत्र से ट्रक में संदिग्ध रूप से दवाइयां ले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ड्रग विभाग की टीम हरबर्टपुर पहुंची. जहां पुलिस की मदद से दवाइयों का ले जा रहे ट्रक को रोका गया. साथ ही ट्रक की जांच पड़ताल की गई. जांच पड़ताल में ट्रक में दवाइयां मिली. जब दवाइयों के परिवहन से संबंधित जानकारियां मांगी गई तो सभी कागजात सही पाए गए.
वहीं, ट्रक चालक से दवाइयों को लाने की जानकारी ली गई. जिसके बाद टीम ने हरबर्टपुर में पांवटा साहिब रोड स्थित एक फर्म के गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने गोदाम में रखे दवाइयां के स्टॉक और कागजात खंगाले तो भारी अनियमितताएं मिली. इतना ही नहीं भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां और कुछ कंपनियों की बिना कागजात की दवाइयां भी मिली.
ये भी पढ़ेंः 'ड्रग फ्री इंडिया' में कैसे सफल होगा उत्तराखंड, नशा तस्करी का मकड़जाल बना चुनौती
जिस पर ड्रग विभाग की टीम ने गोदाम में रखे दवाइयां के स्टॉक को सीज कर दिया. साथ ही यहां से दवाइयां की सेल और परचेज पर भी रोक लगा दी. जबकि, कुछ ऐसी ही अनियमितताओं के चलते सेलाकुई में संचालित एक मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई की गई.
ड्रग इंस्पेक्टर मनिंदर राणा ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. दोनों जगह बरामद दवाइयों को सीज कर बिक्री पर रोक लगाई गई है. गोदाम से कुछ दवाओं के सैंपल लेकर लैब भेजे जा रहे हैं. जांच पड़ताल की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.