देहारादून: उत्तराखंड में ड्रग कंट्रोल का विभागीय ढांचा एक बार फिर कैबिनेट में संशोधन के लिए लाया जाएगा. अधिकारियों की अधूरी तैयारी के चलते फिर ड्रग कंट्रोल के ढांचे में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही ड्रग कंट्रोल के संशोधित ढांचे को कैबिनेट में लाया जाएगा.
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाइयों पर अंकुश लगाने के लिए ड्रग कंट्रोल का अलग विभाग बनाने की कसरत तो की गई, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी अब तक इसका ढांचा अंतिम रूप से तैयार नहीं किया सका है. हालत यह है कि कैबिनेट से जो कंट्रोल का एक बार ढांचा स्वीकृत होने के बाद एक बार फिर इसमें संशोधन की जरूरत महसूस की जा रही है.
यह भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र: अनिश्चितकाल के लिए सदन हुआ स्थगित, जानिए कितना हुआ कामकाज
जानकारों की मानें तो अधिकारियों की ढांचा तैयार करते हुए अधूरी तैयारियों के चलते फिर एक बार ढांचे में संशोधन करने की जरूरत पड़ रही है. ड्रग कंट्रोल कमिश्नर अरुणेंद्र सिंह चौहान की मानें तो ढांचे में संशोधन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और इसमें कुछ मामूली संशोधन ही किए जाने हैं. उन्होंने आगे कहा कि पहले फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल के लिए अलग-अलग ढांचे तैयार किए गए थे, जिस वजह से कुछ विसंगति छोटे पदों में देखने को मिली है.