देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य महानिदेशक के पद पर डॉ विनीता शाह को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट के मेडिकल लीव (DG Health Dr Shailja Bhatt on medical leave) पर जाने की वजह से मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ डॉ विनीता शाह (Dr Vinita Shah Additional DG Health) महानिदेशक की जिम्मेदारी भी देखेंगी.
स्वास्थ्य विभाग में फिलहाल निदेशक की जिम्मेदारी देख रही डॉ विनीता शाह को विभाग में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. डॉ विनीता शाह को महानिदेशक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. फिलहाल डॉक्टर विनीता शाह अब प्रभारी महानिदेशालय के रूप में काम करेंगी.
पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में भी दिखने लगा CM की सख्ती का असर, DG ने सभी CMO को दिए निर्देश
बता दें स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट को पिछले दिनों एक दुर्घटना के बाद से ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आई थीं. जिसके बाद डॉक्टर शैलजा भट्ट मेडिकल लीव पर चल रही हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में वित्तीय और दूसरे तमाम जरूरी कार्यों पर इसका असर न पड़े इसके लिए शासन ने फिलहाल प्रभारी महानिदेशक के तौर पर विनीता शाह को जिम्मेदारी दे दी है. महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट के अवकाश की अवधि तक वर्तमान दायित्व के साथ-साथ महानिदेशक का काम विनीता शाह देखेंगी.