ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में अब मुखिया के तौर पर डॉ. तृप्ति संभालेगी चार्ज, कोरोना से निपटना और टीकाकरण अभियान होगा चुनौती

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य महानिदेशक रहीं डॉ. अमिता उप्रेती रिटायर हो गयी हैं. फिलहाल कार्यवाहक महानिदेशक का काम डॉ. तृप्ति बहुगुणा देखेंगी.

health-department
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 12:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाली स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती रिटायर हो चुकी हैं. उनकी जगह डॉ. तृप्ति बहुगुणा को फिलहाल कार्यवाहक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि जल्द ही डीपीसी होने के बाद वो विधिवत महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगी.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य महानिदेशक रहीं डॉ. अमिता उप्रेती रिटायर हो गयी हैं. फिलहाल कार्यवाहक महानिदेशक का काम डॉ. तृप्ति बहुगुणा देखेंगी. फिलहाल तृप्ति बहुगुणा निदेशक के पद पर जिम्मेदारी संभाल रही थीं, सीनियरिटी के आधार पर उन्हें कार्यवाहक महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि शासन से जल्द ही डीपीसी होने के बाद उन्हें पूर्व महानिदेशक की जिम्मेदारी भी मिल जाएगी.

पढ़ें: निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250

बता दें कि, कोरोनाकाल के दौरान डॉ. अमिता उप्रेती के नेतृत्व में ही स्वास्थ्य विभाग ने काम किया है और अब उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है. खास बात यह है कि डॉ. तृप्ति बहुगुणा कार्यवाहक महानिदेशक तौर पर काम करेंगी तो उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना होगा. नई महानिदेशक के लिए सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा कोरोनाकाल में संक्रमण को लेकर हालात को नियंत्रित रखने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर रखना है. उधर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जारी है, और प्रदेश में तीसरे चरण के तहत बुजुर्ग लोगों को भी टीकाकरण दिया जाना है. लिहाजा एक तरफ कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के उपायों को जारी रखना है तो वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण के लिए बेहतर तैयारियों को अमलीजामा पहनाना है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाली स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती रिटायर हो चुकी हैं. उनकी जगह डॉ. तृप्ति बहुगुणा को फिलहाल कार्यवाहक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि जल्द ही डीपीसी होने के बाद वो विधिवत महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगी.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य महानिदेशक रहीं डॉ. अमिता उप्रेती रिटायर हो गयी हैं. फिलहाल कार्यवाहक महानिदेशक का काम डॉ. तृप्ति बहुगुणा देखेंगी. फिलहाल तृप्ति बहुगुणा निदेशक के पद पर जिम्मेदारी संभाल रही थीं, सीनियरिटी के आधार पर उन्हें कार्यवाहक महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि शासन से जल्द ही डीपीसी होने के बाद उन्हें पूर्व महानिदेशक की जिम्मेदारी भी मिल जाएगी.

पढ़ें: निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250

बता दें कि, कोरोनाकाल के दौरान डॉ. अमिता उप्रेती के नेतृत्व में ही स्वास्थ्य विभाग ने काम किया है और अब उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है. खास बात यह है कि डॉ. तृप्ति बहुगुणा कार्यवाहक महानिदेशक तौर पर काम करेंगी तो उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना होगा. नई महानिदेशक के लिए सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा कोरोनाकाल में संक्रमण को लेकर हालात को नियंत्रित रखने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर रखना है. उधर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जारी है, और प्रदेश में तीसरे चरण के तहत बुजुर्ग लोगों को भी टीकाकरण दिया जाना है. लिहाजा एक तरफ कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के उपायों को जारी रखना है तो वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण के लिए बेहतर तैयारियों को अमलीजामा पहनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.