ETV Bharat / state

देहरादून की इस यूनिवर्सिटी के पांच छात्र गिरफ्तार, जानें क्या है माजरा

हुडदंग करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. दून पुलिस ने उत्तरांचल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस अब सभी कॉलेजों के आसपास चेकिंग अभियान चलाएगी.

Etv Bharat
उत्तरांचल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के पांच छात्र गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 7:44 PM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में उत्तरांचल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों को देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों द्वारा हुई हिंसा के बाद एसएसपी ने हुडदंग करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.

एसएसपी ने हुड़दंग मचाकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दिए गए आदेश के बाद चौकी बिधौली क्षेत्र अंतर्गत पांच सुशील के फ्लैट कंडोली से उत्तरांचल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के UPES (यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज) के छात्र अक्षय कुमार (22 वर्ष, निवासी दिल्ली), प्रखर यादव (20 वर्ष, निवासी बरेली), शिवांग राणा (20 वर्ष, निवासी सहारनपुर), अमित यागी (21 वर्ष, निवासी सहारनपुर) और लक्ष्य चौधरी (21 वर्ष निवासी जयपुर) को IPC की धारा 151 /107 /116 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पर पेश किया गया.
पढे़ं- देहरादून मारपीट: 70 लड़कों से हुई पूछताछ, 15 का चालान, चार गिरफ्तार, पुलिस का ये मैसेज जरूर पढ़ें

बता दें, जिस तरह से देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों में हिंसा हुई उसके बाद एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि कुछ छात्र सड़क पर हुडदंग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हुडदंग कर रहे पांच छात्रों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया. एसएसपी के निर्देश के बाद थाना क्षेत्र के सभी कॉलेजों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. हुड़दंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की भी जाएगी.

देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में उत्तरांचल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों को देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों द्वारा हुई हिंसा के बाद एसएसपी ने हुडदंग करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.

एसएसपी ने हुड़दंग मचाकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दिए गए आदेश के बाद चौकी बिधौली क्षेत्र अंतर्गत पांच सुशील के फ्लैट कंडोली से उत्तरांचल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के UPES (यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज) के छात्र अक्षय कुमार (22 वर्ष, निवासी दिल्ली), प्रखर यादव (20 वर्ष, निवासी बरेली), शिवांग राणा (20 वर्ष, निवासी सहारनपुर), अमित यागी (21 वर्ष, निवासी सहारनपुर) और लक्ष्य चौधरी (21 वर्ष निवासी जयपुर) को IPC की धारा 151 /107 /116 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पर पेश किया गया.
पढे़ं- देहरादून मारपीट: 70 लड़कों से हुई पूछताछ, 15 का चालान, चार गिरफ्तार, पुलिस का ये मैसेज जरूर पढ़ें

बता दें, जिस तरह से देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों में हिंसा हुई उसके बाद एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि कुछ छात्र सड़क पर हुडदंग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हुडदंग कर रहे पांच छात्रों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया. एसएसपी के निर्देश के बाद थाना क्षेत्र के सभी कॉलेजों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. हुड़दंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की भी जाएगी.

Last Updated : Apr 14, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.