ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट सत्र में UCC का विरोध करेगी कांग्रेस, 20 फरवरी को विधानसभा कूच का ऐलान - CONGRESS PROTEST AGAINST UCC

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र में समान नागरिक संहिता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Etv Bharat
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2025, 3:43 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 4:17 PM IST

देहरादून: कल 18 फरवरी से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार का बजट सत्र हंगामेदार रहने वाला है. एक तरफ जहां सदन के अंदर विभिन्न मुद्दों के कांग्रेस के विधायक सरकार को घेरने का काम करेगे, तो वही सदन के बाहर सड़कों पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के खिलाफ कांग्रेस संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे. उत्तराखंड में यूसीसी के विरोध में कांग्रेस ने 20 फरवरी को विधानसभा कूच का ऐलान किया है.

दरअसल, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद सरकार ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. इसी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान 20 तारीख को कूच किए जाने का निर्णय लिया है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि वैसे तो प्रदेश के भीतर बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस सड़कों पर उतरकर समान नागरिक संहिता का विरोध करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में यूसीसी लागू किया गया और इसमें लिव इन रिलेशन को लीगलाइज किए जाने की बात की गई है. इसका विरोध किया जाना जरूरी है. ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, और इस देवभूमि में सर्व धर्म के लोग रहा करते हैं. लेकिन उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने जिस तरह से समान नागरिक संहिता कानून में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया है. यह देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ है.

ज्योति रौतेला का कहना है कि प्रदेश में यूसीसी लागू करके राज्य सरकार ने आने वाली पीढ़ी के लिए गलत नींव रख दी है. उत्तराखंड में लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता देकर राज्य सरकार बड़ी भूल कर रही है. उन्होंने चेताया कि 20 तारीख को विधानसभा घेराव करने के बाद कांग्रेस पार्टी हर जिल और विधानसभाओं में इस मुद्दे को उठाने जा रही है. बता दें कि यूसीसी का विरोध करने के लिए महिला कांग्रेस ने विधानसभा घेराव किए जाने का फैसला लिया था, लेकिन ज्योति रौतेला के आग्रह पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होगे.

पढ़ें---

देहरादून: कल 18 फरवरी से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार का बजट सत्र हंगामेदार रहने वाला है. एक तरफ जहां सदन के अंदर विभिन्न मुद्दों के कांग्रेस के विधायक सरकार को घेरने का काम करेगे, तो वही सदन के बाहर सड़कों पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के खिलाफ कांग्रेस संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे. उत्तराखंड में यूसीसी के विरोध में कांग्रेस ने 20 फरवरी को विधानसभा कूच का ऐलान किया है.

दरअसल, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद सरकार ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. इसी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान 20 तारीख को कूच किए जाने का निर्णय लिया है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि वैसे तो प्रदेश के भीतर बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस सड़कों पर उतरकर समान नागरिक संहिता का विरोध करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में यूसीसी लागू किया गया और इसमें लिव इन रिलेशन को लीगलाइज किए जाने की बात की गई है. इसका विरोध किया जाना जरूरी है. ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, और इस देवभूमि में सर्व धर्म के लोग रहा करते हैं. लेकिन उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने जिस तरह से समान नागरिक संहिता कानून में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया है. यह देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ है.

ज्योति रौतेला का कहना है कि प्रदेश में यूसीसी लागू करके राज्य सरकार ने आने वाली पीढ़ी के लिए गलत नींव रख दी है. उत्तराखंड में लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता देकर राज्य सरकार बड़ी भूल कर रही है. उन्होंने चेताया कि 20 तारीख को विधानसभा घेराव करने के बाद कांग्रेस पार्टी हर जिल और विधानसभाओं में इस मुद्दे को उठाने जा रही है. बता दें कि यूसीसी का विरोध करने के लिए महिला कांग्रेस ने विधानसभा घेराव किए जाने का फैसला लिया था, लेकिन ज्योति रौतेला के आग्रह पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होगे.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 17, 2025, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.