ETV Bharat / state

देहरादून के शक्ति नहर से छात्र और छात्रा का शव बरामद, 5 फरवरी से थे लापता - BODY RECOVERED FROM SHAKTI CANAL

देहरादून में शक्ति नहर से एसडीआरएफ ने छात्र और छात्रा का शव बरामद किया है. दोनों 12 दिन से लापता थे.

Body recovered from Shakti canal
शक्ति नहर से बरामद हुआ छात्र और छात्रा का शव (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2025, 3:37 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 3:56 PM IST

देहरादूनः विकासनगर के डाकपत्थर में शक्ति नहर से पुलिस और एसडीआरएफ ने दो शव बरामद किए हैं. शव छात्र और छात्रा का है. एसडीआएफ ने पहले एक छात्र का शव बरामद किया. फिर कुछ घंटों बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान छात्रा का शव बरामद किया गया. दोनों 5 फरवरी से लापता थे. छात्रा के परिजनों ने छात्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया था.

जानकारी के मुताबिक, डाकपत्थर पुलिस को छात्रा के परिजनों ने 5 फरवरी को छात्रा के गायब होने की सूचना दी थी. छात्रा के पिता ने छात्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की. पुलिस सुसाइड एंगल से भी जांच कर रही थी. जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले 11 दिन से शक्ति नहर में भी दोनों की तलाश कर रही थी. उधर छात्रा के परिजन भी दोस्त और रिश्तेदारों से संपर्क कर लगातार जानकारी जुटा रहे थे.

शक्ति नहर से बरामद हुआ छात्र और छात्रा का शव (VIDEO- ETV Bharat)

वहीं, घटना के 12वें दिन यानी 16 फरवरी की रात छात्र का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा की तलाश शक्ति नहर में जारी रखी. 17 फरवरी की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शक्ति नहर के ढकरानी बैराज से छात्रा का शव भी बरामद कर लिया.

डाकपत्थर पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र की उम्र 18 वर्ष है. जबकि छात्रा 17 वर्षीय बताई गई है. एसडीआरएफ एसआई सुरेश तोमर ने बताया कि कल रात छात्र का शव बरामद किया गया था. फिर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन तेज किया और अगले दिन सुबह छात्रा का शव भी बरामद किया. दोनों शवों को लोकल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः शक्ति नहर में कूदा 16 वर्षीय किशोर, अभी तक नहीं चला पता

देहरादूनः विकासनगर के डाकपत्थर में शक्ति नहर से पुलिस और एसडीआरएफ ने दो शव बरामद किए हैं. शव छात्र और छात्रा का है. एसडीआएफ ने पहले एक छात्र का शव बरामद किया. फिर कुछ घंटों बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान छात्रा का शव बरामद किया गया. दोनों 5 फरवरी से लापता थे. छात्रा के परिजनों ने छात्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया था.

जानकारी के मुताबिक, डाकपत्थर पुलिस को छात्रा के परिजनों ने 5 फरवरी को छात्रा के गायब होने की सूचना दी थी. छात्रा के पिता ने छात्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की. पुलिस सुसाइड एंगल से भी जांच कर रही थी. जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले 11 दिन से शक्ति नहर में भी दोनों की तलाश कर रही थी. उधर छात्रा के परिजन भी दोस्त और रिश्तेदारों से संपर्क कर लगातार जानकारी जुटा रहे थे.

शक्ति नहर से बरामद हुआ छात्र और छात्रा का शव (VIDEO- ETV Bharat)

वहीं, घटना के 12वें दिन यानी 16 फरवरी की रात छात्र का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा की तलाश शक्ति नहर में जारी रखी. 17 फरवरी की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शक्ति नहर के ढकरानी बैराज से छात्रा का शव भी बरामद कर लिया.

डाकपत्थर पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र की उम्र 18 वर्ष है. जबकि छात्रा 17 वर्षीय बताई गई है. एसडीआरएफ एसआई सुरेश तोमर ने बताया कि कल रात छात्र का शव बरामद किया गया था. फिर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन तेज किया और अगले दिन सुबह छात्रा का शव भी बरामद किया. दोनों शवों को लोकल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः शक्ति नहर में कूदा 16 वर्षीय किशोर, अभी तक नहीं चला पता

Last Updated : Feb 17, 2025, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.