देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आने वाले सालों में देहरादून की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. हाल ही में हुई दून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बोर्ड बैठक में कई प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी गई है. जिसमें 12.33 करोड़ की दून लाइब्रेरी की डीपीआर भी शामिल है.
साल 2006 में शहर के बीचों-बीच परेड ग्राउंड में दून लाइब्रेरी का निर्माण किया गया था. इस लाइब्रेरी में रोज कई लोग आते हैं. हालांकि लाइब्रेरी आधुनिक नहीं है. ऐसे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब इस लाइब्रेरी को भी स्मार्ट और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
दून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दून लाइब्रेरी बहुत अच्छी हालत में नहीं है. इसीलिए इसको डिजिटल लाइब्रेरी बनाया जा रहा है. इसके लिए स्मार्ट सिटी प्राइवेट लि. और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर फंड प्रोवाइड कर रहे हैं. जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा. लाइब्रेरी में स्मार्ट पंचिंग कार्ड की व्यवस्था भी की जाएगी.