देहरादून: राजधानी देहरादून में शनिवार रात को हुई मूसलाधार बारिश में नगर निगम देहरादून के सारे इंतजाम पानी-पानी हो गए. कोविड-19 हॉस्पिटल बनाए दून अस्पताल में नालों का सारा पानी घुस गया था. जिससे मरीजों को भारी मुश्किलों की सामना करना पड़ा. अस्पताल के इमरजेंसी से लेकर आगे के वार्डों में तीन से चार फीट पानी जमा होने से पूरा हॉस्पिटल तालाब में तब्दील हो गया था.
दून हॉस्पिटल में पानी भरने की सूचना मिलते ही दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और कोविड के इंचार्ज डॉक्टर एनएस खत्री अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. सबसे पहले कोरोना मरीजों को ऊपर मंजिल के वार्डों में शिफ्ट किया गया. डॉ. खत्री ने बताया कि रविवार सुबह जाकर अस्पताल में हालात सामान्य हो पाए हैं.
पढ़ें- देहरादून: पलक झपकते ही भरभरा कर गिरी दो मंजिला बिल्डिंग, देखें VIDEO
डॉ. खत्री के मुताबिक, अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम में कोई कमी नहीं है. आजतक अस्पताल में इस तरह के जलभराव की दिक्कत कभी नहीं हुई है. मजार के पास स्थित दून अस्पताल के चौराहे में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है. यहां पानी को निलकने का कोई रास्ता नहीं मिला, जिस कारण सारा पानी मजार के नीचे से अस्पताल की इमरजेंसी के वार्ड में घुस गया.
इसके अलावा दून अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग और नई इमारत को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की तरफ से भी पानी आया. अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट और अस्पताल के पीआरओ संदीप राणा ने देर रात दो से तीन बजे के बीच में कोरोना मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया था.