देहरादूनः दून अस्पताल में मरीजों को जल्द ही अत्याधुनिक एमआरआई मशीन की सुविधा मिलने जा रही है. दरअसल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में करीब 6 महीने से एमआरआई मशीन खराब हो रखी है, जिससे विशेषकर पर्वतीय जिलों से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अस्पताल की एमआरआई सेवा ठप होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगी जांच करानी पड़ रही है. दून अस्पताल में आयुष्मान, गोल्डन, बीपीएल कार्ड धारकों को एमआरआई जांच की सुविधा पूरी तरह से निशुल्क दी जाती है. वहीं, अन्य मरीजों को एमआरआई कराने के लिए जांच की फीस 3500 रुपए चुकानी होती है. लेकिन मशीन खराब होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में जाकर जांच करानी पड़ रही है, जहां पर उन्हें 12 हजार रुपए तक का भुगतान करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः NIT श्रीनगर ने देश विदेश के 15 संस्थानों से किया MoU साइन
दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत का कहना है कि अस्पताल में एमआरआई मशीन काफी पुरानी हो चुकी है, इसलिए नए वर्जन के लिए शासन को लिखा गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एमआरआई मशीन प्राप्त हो जाएगी. नई मशीन आने से बीपीएल, आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों और गरीब मरीजों को फायदा होगा.
हालांकि, दून अस्पताल में सीटी स्कैन की अत्याधुनिक मशीन मरीजों की सुविधाओं के लिए लगाई गई है. ऐसे में मरीज सामान्य रेट में सीटी एंजियोग्राफी करा सकते हैं. राज्य आंदोलनकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अलावा आयुष्मान, गोल्डन, बीपीएल कार्ड धारक भर्ती होकर निशुल्क इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.