देहरादून: उत्तराखंड की सहसपुर विधानसभा पिछले कई दिनों से लगातार चर्चाओं में है. खास बात यह है कि इस विधानसभा के चर्चाओं में रहने की वजह संप्रदाय विशेष से जुड़े मुद्दे हैं. दरअसल, हाल ही में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का विषय इसी विधानसभा से उठा था. वहीं, अब एक दूसरा वीडियो बीजेपी की तरफ से शेयर किया गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि सहसपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा की चुनावी सभा में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा गए.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की जो मांग की थी. उसकी वजह से प्रदेश की राजनीति एक अलग ही दिशा में जाती हुई दिखाई दी. चुनाव से पहले तुष्टिकरण की राजनीति हावी होने लगी. भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर लगातार प्रहार किए. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक नया वीडियो चर्चाओं में आ गया है.
-
सोच हुर्रियत की और बात उत्तराखंडियत की करने वाली ढोंगी @incUttarakhand ने पहले तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी की डिमांड को माना और अब इनका अधिकारिक नारा भी बदल कर हो गया है—> नारा ए तकबीर,अल्लाह हो अकबर!
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
माँ लक्ष्मी के प्रतीक कमल में विनाश ढूँढने वालों को इस नारे से क्यों इतना प्रेम है! pic.twitter.com/a8b0sCd5R0
">सोच हुर्रियत की और बात उत्तराखंडियत की करने वाली ढोंगी @incUttarakhand ने पहले तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी की डिमांड को माना और अब इनका अधिकारिक नारा भी बदल कर हो गया है—> नारा ए तकबीर,अल्लाह हो अकबर!
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 5, 2022
माँ लक्ष्मी के प्रतीक कमल में विनाश ढूँढने वालों को इस नारे से क्यों इतना प्रेम है! pic.twitter.com/a8b0sCd5R0सोच हुर्रियत की और बात उत्तराखंडियत की करने वाली ढोंगी @incUttarakhand ने पहले तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी की डिमांड को माना और अब इनका अधिकारिक नारा भी बदल कर हो गया है—> नारा ए तकबीर,अल्लाह हो अकबर!
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 5, 2022
माँ लक्ष्मी के प्रतीक कमल में विनाश ढूँढने वालों को इस नारे से क्यों इतना प्रेम है! pic.twitter.com/a8b0sCd5R0
पढ़ें- किच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'
सहरपुर विधानसभा को लेकर एक वीडियो बीजेपी की तरफ से पोस्ट किया गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि सहसपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा की चुनावी सभा में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा गए. चुनाव से पहले बीजेपी इस वीडियो को वायरल कर चुनावी लाभ लेने की पूरी कोशिश कर रही है.
पढ़ें- यमकेश्वर विस सीट पर CM धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, बोले- प्रदेश में फिर बनेगी BJP की सरकार
कांग्रेस की सफाई: बीजेपी की तरफ से जारी किए पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो एक दिन पुराना है. जिसमें ग्राम पंचायत आमवाला क्षेत्र में एक सभा में एक जनसभा हुई थी. जिसमें भारत माता की जय के नारे लगाए गए थे. लेकिन विपक्षी पार्टी की तरफ से इस पर एडिटिंग करते हुए सांप्रदायिक गलतफहमी फैलाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले पर बकायदा एसएसपी को कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि की तरफ से शिकायत भी दी गई है.