देहरादून: कोरोना के नये वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारियां(preparations new year celebration in uttarakhand ) जोरों पर है. राज्य सरकार ने भी अब यह साफ कर दिया है की उत्तराखंड में नए साल पर आने वाले पर्यटकों के लिए कोई सख्ती(Dhami government decision New Year celebration) नहीं की जाएगी. यही नहीं नए साल को देखते हुए सरकार ने अब व्यापारियों को 24 घंटे दुकानें खोलने(Shops will be open 24 hours on new year) तक की इजाजत दे दी है. जिससे व्यापारी काफी खुश हैं.
उत्तराखंड में धामी सरकार(Dhami government in Uttarakhand) ने नए साल पर पर्यटकों का स्वागत दिल खोलकर करने का इरादा कर लिया है. यही कारण है कि राज्य सरकार ने अब 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य की सभी दुकानों होटल और रेस्टोरेंट के साथ ही ढाबों को 24 घंटे खोलने की इजाजत दे दी है. दरअसल राज्य सरकार इस बात को लेकर आश्वस्त है कि प्रदेश में इस बार नए साल को लेकर पर्यटकों की आमद बेहद ज्यादा होने जा रही है. ऐसे में प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के इरादे से सरकार बड़े फैसले ले रही है. यह हालत तब है जब देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने की बात कही जा रही है. इसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी साफ कर दिया है कि राज्य में कोरोना के कर कोई भी खतरे जैसे हालात नहीं हैं. ऐसे में पर्यटकों के लिए उत्तराखंड सरकार ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं.उधर दूसरी तरफ जिलाधिकारियों के स्तर पर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों को कोरोना की एडवाइजरी से संबंधित दिशा-निर्देश के लिए जागरूक किया जाए. साथ ही कड़ाई से उनका अनुपालन भी करवाया जाए.
पढे़ं- Rishabh Pant Car Accident वाली जगह से ग्राउंड रिपोर्ट, लोगों ने बताया कैसा था मंजर
नए साल की शुरुआत से पहले ही बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी और नैनीताल जैसे हिल स्टेशन पर पहुंचने लगे हैं. राज्य सरकार मान रही है कि नए साल पर पर्यटकों की संख्या कई गुना ज्यादा हो सकती है. हालांकि बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने के हालात में कैसे व्यवस्थाएं होंगी इसको लेकर भी राज्य सरकार चिंतित है. दूसरी तरफ पुलिस विभाग ने भी नए साल के जश्न की तैयारी को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सभी टूरिस्ट प्लेस पर पुलिस फोर्स लगाई गई है. जिससे पर्यटकों पर को कोई दिक्कत ना हो. साथ पुलिस विभाग की ओर से हुड़दगियों पर खास नजर रखने के अलग से आदेश दिए हैं. पुलिस विभाग के अनुसार राज्य के लगभग सभी टूरिस्ट प्लेस पर्यटकों से फुल हैं. लिहाजा सीसीटीवी , ट्रैफिक व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बरकरार रहे इसके लिए पुलिस जवानों को खास हिदायत दी गई है.
पढे़ं- Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट
हरिद्वार पुलिस मुस्तैद: नए साल को लेकर पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.होटल, धर्मशाला से लेकर सभी गेस्ट हाउसों को भी खंगाला जा रहा है. हरिद्वार एसएसपी ने नए साल पर मुस्तैदी को लेकर सभी कोतवाली और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. शहर में पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 31 दिसंबर की शाम सात बजे से शहर में नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाएगी. रात 12 बजे नए साल के आगमन से लेकर देर रात तक जश्न जारी रहेगा. नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. नए साल के मौके पर शहर के मुख्य चौराहों और अन्य प्वाइंटों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है, जो किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटेंगे. शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों को जेल भेजेगी. जश्न में किसी तरह की अनहोनी रोकने को पुलिस विशेष तैयारी कर रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ी करते पाए जाने पर सीधे जेल जाना पड़ सकता है.
पढे़ं- इसे भी पढ़ें- प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत के लिए की प्रार्थना, पेले के निधन पर जताया शोक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने पर किसी तरह की रोक नहीं है लेकिन शराब पीकर जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले के समस्त थाना व कोतवाली प्रभारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. रेलवे स्टेशन बस, अड्डा सहित मुख्य स्थानों के साथ ही शहर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी होटल रेस्टोरेंट संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि 10 बजे के बाद डीजे बिल्कुल न बजाया जाए.
पढे़ं- महेंद्र सिंह धोनी के साथ दुबई से क्रिसमस पार्टी मनाकर लौटे थे ऋषभ पंत
शराब की दुकानें खोलने का कांग्रेस ने किया विरोध:सरकार ने नए साल के जश्न को देखते हुए 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक शराब की दुकानें 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से यह सफाई दी गई है कि राज्य में पर्यटकों की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इसके लिए बाकायदा राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि काश भाजपा सरकार ने कुपोषण और भुखमरी से हो रही मौतों को देखते हुए 24 घंटे राशन की दुकानें खोले जाने का निर्णय लिया होता, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार शराब को प्रोत्साहित कर रही है. कांग्रेस ने ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने शराब माफियाओं के दबाव में व उन्हें संरक्षण देने के लिए इस तरह का फैसला लिया है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने कहा राज्य में इस समय उस दल की सरकार है जो प्रदेश को शराबबंदी की ओर ले जाने की बात करती थी, भाजपा कहा करती थी कि उत्तराखंड देव भूमि के नाम से जाना जाता है ऐसे में यहां शराब का वितरण नहीं होना चाहिए.गरिमा दसौनी ने कहा भाजपा सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस कार्यकाल से 200 से अधिक शराब की दुकानें खुलवा दी. जब मातृशक्ति ने इसका विरोध किया तो उन पर मुकदमा लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया.