ETV Bharat / state

आज से गढ़वाल के दौरे पर DGP, यहां पढ़िए पूरा कार्यक्रम

DGP अशोक कुमार सोमवार यानी आज से गढ़वाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो जनता से संवाद करेंगे. उनकी समस्याएं और सुझाव सुनेंगे.

DGP अशोक कुमार
DGP अशोक कुमार
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 8:54 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार सोमवार यानी आज से गढ़वाल मंडल के दौरे पर रहेंगे. कुमाऊं मंडल के दौरे के बाद DGP के गढ़वाल दौरे से लोगों को खासी उम्मीदें हैं. अशोक कुमार ने DGP बनने के बाद से पुलिस सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. वो उत्तराखंड की पुलिस को स्कॉटलैंड यार्ड की तरह स्मार्ट बनाना चाहते हैं. इसी क्रम में वो ताबड़तोड़ कई फैसले ले रहे हैं.

जहां तक DGP अशोक कुमार के गढ़वाल दौरे की बात है तो वो 11 जनवरी को उत्तरकाशी और टिहरी जिले में रहेंगे. सबसे पहले वो राज्य के सीमांत जिले उत्तरकाशी पहुंचेंगे. यहां DGP दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान वो विभिन्न स्थानों पर जन संवाद करेंगे. जनता की समस्याएं सुनेंगे. जिन समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट संभव होगा उसे तत्काल निस्तारित करेंगे. जिन समस्याओं के समाधान में समय लगेगा, उनके लिये संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित करेंगे.

उत्तरकाशी के बाद DGP अशोक कुमार इसके पड़ोसी जिले टिहरी पहुंचेंगे. टिहरी पहुंचने का समय शाम 4 बजे है. यहां भी DGP जनता से संवाद कर पुलिसिंग के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने की कोशिश करेंगे. रात्रि विश्राम DGP अशोक कुमार टिहरी में ही करेंगे.

पढ़ें- देहरादून: 11 से 13 जनवरी तक पहाड़ी जनपदों का दौरा करेंगे DGP अशोक कुमार

मंगलवार 12 जनवरी को DGP अशोक कुमार एक और सीमांत जिले चमोली पहुंचेंगे. देश की सुरक्षा के लिहाज से चमोली का काफी महत्व है. DGP चमोली दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे. जिला मुख्यालय गोपेश्वर पुलिस लाइन में DGP अपने मातहतों से मिलने के बाद जन संवाद करेंगे.

चमोली से DGP अशोक कुमार उसी दिन इसके पड़ोसी जिले रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे. शाम 4.30 बजे डीजीपी रुद्रप्रयाग के रुद्राक्ष वेडिंग हॉल में आम जन से संवाद करेंगे. DGP लोगों को उत्तराखंड पुलिस के प्रति उनका विश्वास और दृढ़ करने के साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग में आम जन की भागीदारी के बारे में भी बताएंगे.

अगले दिन यानी बुधवार 13 जनवरी को DGP अशोक कुमार श्रीनगर में रहेंगे. DGP यहां सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. गढ़वाल मंडल के सबसे बड़े शहरों में एक और गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के केंद्र श्रीनगर में DGP मॉडर्न पुलिसिंग के बारे में लोगों से बात तो करेंगे ही उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुनेंगे.

कुमाऊं मंडल की नब्ज पहले ही टटोल चुके DGP इन तीन दिनों में गढ़वाल मंडल में चल रही पुलिसिंग का जायजा भी लेंगे. उत्तराखंड की पुलिस को आधुनिक बनाने की ठान चुके DGP अशोक कुमार के इस दौरे से गढ़वाल मंडल में पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आने की भी उम्मीद है. DGP का ये दौरा आम लोगों के लिए भी एक अवसर है कि वो कैसी पुलिस चाहते हैं खुलकर उनके सामने अपनी बात रख सकते हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार सोमवार यानी आज से गढ़वाल मंडल के दौरे पर रहेंगे. कुमाऊं मंडल के दौरे के बाद DGP के गढ़वाल दौरे से लोगों को खासी उम्मीदें हैं. अशोक कुमार ने DGP बनने के बाद से पुलिस सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. वो उत्तराखंड की पुलिस को स्कॉटलैंड यार्ड की तरह स्मार्ट बनाना चाहते हैं. इसी क्रम में वो ताबड़तोड़ कई फैसले ले रहे हैं.

जहां तक DGP अशोक कुमार के गढ़वाल दौरे की बात है तो वो 11 जनवरी को उत्तरकाशी और टिहरी जिले में रहेंगे. सबसे पहले वो राज्य के सीमांत जिले उत्तरकाशी पहुंचेंगे. यहां DGP दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान वो विभिन्न स्थानों पर जन संवाद करेंगे. जनता की समस्याएं सुनेंगे. जिन समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट संभव होगा उसे तत्काल निस्तारित करेंगे. जिन समस्याओं के समाधान में समय लगेगा, उनके लिये संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित करेंगे.

उत्तरकाशी के बाद DGP अशोक कुमार इसके पड़ोसी जिले टिहरी पहुंचेंगे. टिहरी पहुंचने का समय शाम 4 बजे है. यहां भी DGP जनता से संवाद कर पुलिसिंग के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने की कोशिश करेंगे. रात्रि विश्राम DGP अशोक कुमार टिहरी में ही करेंगे.

पढ़ें- देहरादून: 11 से 13 जनवरी तक पहाड़ी जनपदों का दौरा करेंगे DGP अशोक कुमार

मंगलवार 12 जनवरी को DGP अशोक कुमार एक और सीमांत जिले चमोली पहुंचेंगे. देश की सुरक्षा के लिहाज से चमोली का काफी महत्व है. DGP चमोली दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे. जिला मुख्यालय गोपेश्वर पुलिस लाइन में DGP अपने मातहतों से मिलने के बाद जन संवाद करेंगे.

चमोली से DGP अशोक कुमार उसी दिन इसके पड़ोसी जिले रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे. शाम 4.30 बजे डीजीपी रुद्रप्रयाग के रुद्राक्ष वेडिंग हॉल में आम जन से संवाद करेंगे. DGP लोगों को उत्तराखंड पुलिस के प्रति उनका विश्वास और दृढ़ करने के साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग में आम जन की भागीदारी के बारे में भी बताएंगे.

अगले दिन यानी बुधवार 13 जनवरी को DGP अशोक कुमार श्रीनगर में रहेंगे. DGP यहां सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. गढ़वाल मंडल के सबसे बड़े शहरों में एक और गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के केंद्र श्रीनगर में DGP मॉडर्न पुलिसिंग के बारे में लोगों से बात तो करेंगे ही उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुनेंगे.

कुमाऊं मंडल की नब्ज पहले ही टटोल चुके DGP इन तीन दिनों में गढ़वाल मंडल में चल रही पुलिसिंग का जायजा भी लेंगे. उत्तराखंड की पुलिस को आधुनिक बनाने की ठान चुके DGP अशोक कुमार के इस दौरे से गढ़वाल मंडल में पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आने की भी उम्मीद है. DGP का ये दौरा आम लोगों के लिए भी एक अवसर है कि वो कैसी पुलिस चाहते हैं खुलकर उनके सामने अपनी बात रख सकते हैं.

Last Updated : Jan 11, 2021, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.