ETV Bharat / state

DG अशोक कुमार होंगे उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक - DG अशोक कुमार होंगे उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक

http://10.10.50.75:6060//finalout2/uttarakhand-nle/thumbnail/20-November-2020/9608501_402_9608501_1605882326401.png
http://10.10.50.75:6060//finalout2/uttarakhand-nle/thumbnail/20-November-2020/9608501_402_9608501_1605882326401.png
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:27 PM IST

19:48 November 20

30 नवंबर को अनिल रतूड़ी हो रहे सेवानिवृत्त

शासनादेश की कॉपी.
शासनादेश की कॉपी.

देहरादून: DG अशोक कुमार, उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक बनेंगे. DGP अनिल कुमार रतूड़ी आगामी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के नए DGP की जिम्मेदारी अशोक कुमार संभालने जा रहे हैं. 1989 बैच के आईपीएस अशोक कुमार का पुलिस फोर्स का अनुभव दशकों पुराना है. उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों (बीएसएफ और सीआरपीएफ) के साथ काम करने का अनुभव है. अशोक कुमार 30 नवंबर 2020 को कार्यभार ग्रहण करेंगे. वे अभी 2023 तक डीजीपी के पद पर रहेंगे।

आईपीएस अशोक कुमार का जन्म नवंबर 1964 में हरियाणा के गांव में हुआ. उन्होंने गांव के ही स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल की. इसके बाद आईटी से बीटेक और एमटेक किया. वे 1989 में आईपीएस बने.

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस में महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. उनके बाद वरिष्ठता में नाम अशोक कुमार का ही आता है. अशोक कुमार 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. वैसे अभी उत्तराखंड कैडर के कार्यरत पुलिस अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ एमए गणपति हैं. एमए गणपति 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और अप्रैल 2016 में उत्तराखंड के डीजीपी रह चुके हैं. तकरीबन एक साल एक माह तक डीजीपी पद पर रहने के बाद वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चले गए. अभी वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग में सुरक्षा विंग के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में अशोक कुमार को उत्तराखंड पुलिस की कमान सौंपी गई है.

19:48 November 20

30 नवंबर को अनिल रतूड़ी हो रहे सेवानिवृत्त

शासनादेश की कॉपी.
शासनादेश की कॉपी.

देहरादून: DG अशोक कुमार, उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक बनेंगे. DGP अनिल कुमार रतूड़ी आगामी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के नए DGP की जिम्मेदारी अशोक कुमार संभालने जा रहे हैं. 1989 बैच के आईपीएस अशोक कुमार का पुलिस फोर्स का अनुभव दशकों पुराना है. उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों (बीएसएफ और सीआरपीएफ) के साथ काम करने का अनुभव है. अशोक कुमार 30 नवंबर 2020 को कार्यभार ग्रहण करेंगे. वे अभी 2023 तक डीजीपी के पद पर रहेंगे।

आईपीएस अशोक कुमार का जन्म नवंबर 1964 में हरियाणा के गांव में हुआ. उन्होंने गांव के ही स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल की. इसके बाद आईटी से बीटेक और एमटेक किया. वे 1989 में आईपीएस बने.

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस में महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. उनके बाद वरिष्ठता में नाम अशोक कुमार का ही आता है. अशोक कुमार 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. वैसे अभी उत्तराखंड कैडर के कार्यरत पुलिस अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ एमए गणपति हैं. एमए गणपति 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और अप्रैल 2016 में उत्तराखंड के डीजीपी रह चुके हैं. तकरीबन एक साल एक माह तक डीजीपी पद पर रहने के बाद वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चले गए. अभी वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग में सुरक्षा विंग के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में अशोक कुमार को उत्तराखंड पुलिस की कमान सौंपी गई है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.