देहरादूनः इन दिनों डेनमार्क के 6 सदस्य प्रतिनिधिमंडल इंट्रोडक्टरी टूर पर देवभूमि पहुंचे हैं. इस दल में डेनमार्क मीडिया के कई पत्रकार, फ्री-लांसर और योग प्रशिक्षित शामिल हैं. जो उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्य और यहां की संस्कृति को पश्चिमी प्लेटफॉर्म पर ले जाने का काम करेंगे. ये दल आगामी 31 मई तक ऋषिकेश, औली, नई टिहरी समेत प्रदेश के कई पर्यटक स्थलों का दौरा करने के साथ पर्यटन गतिविधियों से भी रूबरू होंगे.
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से डेनमार्क से 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इंट्रोडक्टरी टूर पर उत्तराखंड पहुंचा है. यह दल ऋषिकेश में योग, रिवर राफ्टिंग, गंगा आरती और राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण करेगा. साथ ही औली में गौरसों बुग्याल और टिहरी में विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों में भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः 'शहर ने पहना है दस्ताना, किसके हाथ में तलाशूं अपना लहू', हरदा के इस व्यंग का CM त्रिवेंद्र से क्या है कनेक्शन?
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के मुताबिक इस परिचयात्मक भ्रमण के माध्यम से राज्य के पर्यटन को बल मिलेगा. इससे योग, रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग, वाइल्ड लाइफ, प्राकृतिक सौंदर्य समेत अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मीडिया, ब्लॉगर्स और क्षेत्र से जुड़े मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से स्थानीय पर्यटन को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान मिलेगी. इसके परिणाम स्वरूप राज्य में पड़ने वाले प्रभाव से स्थानीय पर्यटन व्यवसाय लाभाविंत होंगे.