ETV Bharat / state

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अधिवेशन में रखी पदोन्नति की मांग - देहरादून डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन देहरादून का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रेस क्लब में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक डॉ. एसके गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने शिरकत की.

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन
प्रांतीय महामंत्री आर एस एरी
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:20 AM IST

देहरादून: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन देहरादून का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रेस क्लब में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक डॉ. एसके गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने शिरकत की. इस दौरान फार्मासिस्टों ने विभागीय अधिकारियों के सामने अपनी मांगों को रखा.

प्रांतीय महामंत्री आर एस ऐरी
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष संवर्ग की मांग उठाई. फार्मासिस्टों का कहना है कि विगत 20 वर्षों से संवर्ग का पुनर्गठन नहीं हुआ है. इस कारण डिप्लोमा फार्मासिस्टों को 35-36 वर्षों तक पदोन्नतियां नहीं मिल पा रही हैं. वहीं, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री आरएस ऐरी ने बताया कि संवर्ग का पुनर्गठन नहीं होने से ओएसडी और डिप्टी डायरेक्टर के पद रिक्त चल रहे हैं. इस कारण विभागीय कार्मचारियों और अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

पढ़ें:CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

अधिवेशन के दूसरे सत्र में निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम घोषित किए गए. अध्यक्ष पद पर सुधा कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, उपाध्यक्ष बीपी बधानी, सचिव पद पर सीएमएस राणा के साथ ही संगठन मंत्री भगवत प्रसाद नौटियाल, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश नौटियाल निर्वाचित हुए. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

देहरादून: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन देहरादून का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रेस क्लब में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक डॉ. एसके गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने शिरकत की. इस दौरान फार्मासिस्टों ने विभागीय अधिकारियों के सामने अपनी मांगों को रखा.

प्रांतीय महामंत्री आर एस ऐरी
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष संवर्ग की मांग उठाई. फार्मासिस्टों का कहना है कि विगत 20 वर्षों से संवर्ग का पुनर्गठन नहीं हुआ है. इस कारण डिप्लोमा फार्मासिस्टों को 35-36 वर्षों तक पदोन्नतियां नहीं मिल पा रही हैं. वहीं, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री आरएस ऐरी ने बताया कि संवर्ग का पुनर्गठन नहीं होने से ओएसडी और डिप्टी डायरेक्टर के पद रिक्त चल रहे हैं. इस कारण विभागीय कार्मचारियों और अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

पढ़ें:CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

अधिवेशन के दूसरे सत्र में निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम घोषित किए गए. अध्यक्ष पद पर सुधा कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, उपाध्यक्ष बीपी बधानी, सचिव पद पर सीएमएस राणा के साथ ही संगठन मंत्री भगवत प्रसाद नौटियाल, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश नौटियाल निर्वाचित हुए. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.