देहरादून/काशीपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 11 दिसंबर का काशीपुर दौरा रद्द हो चुका है. भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 भारतीय सैन्य अधिकारी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक मौत के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर दौरा रद्द कर दिया है. आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का 11 दिसंबर का काशीपुर दौरा रद्द कर दिया गया है. अब केजरीवाल 14 दिसंबर को काशीपुर आएंगे.
11 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित था. यह अरविंद केजरीवाल का 5वां उत्तराखंड दौरा होना था. उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के मुताबिक काशीपुर दौरे के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करने वाले थे. लेकिन, बुधवार 8 दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, CM समेत सभी नेताओं ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
दुर्घटना में जान गंवाने वालों में सीडीएस के सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर और स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह शामिल हैं. हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह घायल हुए हैं, वह जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं. उनका वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.