देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना के बढ़ते मरीज और दूसरी हॉस्पिटलों में मेडिकल स्टाफ की कमी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर दोहरी मार पड़ रही है. हॉस्पिटलों में मेडिकल स्टाफ कम होने के कारण मरीजों को सही से इलाज ही नहीं मिल पा रहा है. हालांकि मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए) आगे आया है. उन्होंने एक पहल की है. जिसके तहत प्रत्येक स्कूल से 2-2 शिक्षकों को नर्सिंग ट्रेनिंग देकर अस्पतालों में मदद के लिए भेजा जाएगा.
पढ़ें- कोविड-19 से लड़ाई में IAS एसोसिएशन का योगदान, देंगे 3 दिन का वेतन
प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए) के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल स्टाफ की भारी कमी हो रही है. ऐसे में देहरादून की जानी-मानी डॉ. गीता खन्ना के माध्यम से शिक्षकों को नर्सिंग ट्रेनिंग देकर अस्पतालों में भेजने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि जनपद देहरादून में CBSE और आईसीएससी के 1,000 स्कूल हैं. वही एसोसिएशन की ओर से इन स्कूलों के प्राचार्य को पत्र भेज मांग की जा रही है कि वह अपने स्कूल से 2-2 टीचरों को नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए भेजें. जिससे टीचरों को नर्सिंग ट्रेनिंग देकर हॉस्पिटलों में भेजा जाए.