ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग, देहरादून का रूट प्लान भी जारी - देहरादून का ट्रैफिक प्लान

Police Briefing Dehradun केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग हुई. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं. ताकि, सुरक्षा में कोई चून न हो. इसके अलावा उनके दौरे के मद्देनजर देहरादून का ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है. Amit Shah Uttarakhand Visit

SSP Ajay Singh Did Policemen Briefing
पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 10:56 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग

देहरादूनः आगामी 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया. ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम स्थल और वीआईपी रूट पर बिना गलती के सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यक्रम स्थल और आस पास के क्षेत्रों में बिना अनुमति के ड्रोन का संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को कहा. वहीं, वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते देहरादून में रूट और डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है.

  • #मा0_गृहमंत्री_भारत_सरकार के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ।

    कार्यक्रम स्थल व वीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/EfP1Rkl49j

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को देहरादून पहुंचे. जिसे लेकर आज पुलिस बल की ब्रीफिंग हुई. इस दौरान देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही वीआईपी रूट प्रभारी को निर्देश दिए कि वीआईपी कार्यक्रम से पहले ही पूरी तरह से यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर लें. इसके अलावा मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से संपर्क करने को कहा.

Police Briefing Dehradun
गृहमंत्री अमित शाह को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग
ये भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, देहरादून में हटाया जा रहा तारों का जाल, BJP मुख्यालय में भी पुख्ता सुरक्षा

वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि वीआईपी रूट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो. सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री शाह के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल और उसके आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करेंगे. साथ ही ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. अगर किसी को ड्रोन के जरिए कार्यक्रम को कवरेज करनी होगी तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी.

देहरादून में 7 अक्टूबर को रूट रहेगा डायवर्ट-

  1. प्रेमनगर से बल्लुपूर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रोका जाएगा. शहर की ओर आने वाले यातायात को पंडितवाड़ी से लवली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जाएगा.
  2. घंटाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को आंशिक रूप से बल्लुपूर फ्लाईओवर के ऊपर रोका जा सकता है. साथ ही बल्लुपूर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  3. शाम 7 बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रिस्पना पुल पर रोका जाएगा. साथ ही धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से पुरानी बाईपास चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  4. शाम 6 बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दुधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  5. वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड, बहल चौक, दिलाराम चौक और न्यू कैंट रोड से जाने समेत आने वाले यातायात को चौराहों पर आंशिक रूप से रोका एवं डायवर्ट किया जाएगा.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 6, 7 और 8 अक्टूबर को इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस कार्यक्रम वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में आयोजित होनी है. जिसकी तैयारियां चल रही है. 7 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकम है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया है. वीवीआईपी आगमन पर शहर भर का रूट प्लान जारी किया गया है.

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग

देहरादूनः आगामी 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया. ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम स्थल और वीआईपी रूट पर बिना गलती के सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यक्रम स्थल और आस पास के क्षेत्रों में बिना अनुमति के ड्रोन का संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को कहा. वहीं, वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते देहरादून में रूट और डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है.

  • #मा0_गृहमंत्री_भारत_सरकार के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ।

    कार्यक्रम स्थल व वीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/EfP1Rkl49j

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को देहरादून पहुंचे. जिसे लेकर आज पुलिस बल की ब्रीफिंग हुई. इस दौरान देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही वीआईपी रूट प्रभारी को निर्देश दिए कि वीआईपी कार्यक्रम से पहले ही पूरी तरह से यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर लें. इसके अलावा मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से संपर्क करने को कहा.

Police Briefing Dehradun
गृहमंत्री अमित शाह को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग
ये भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, देहरादून में हटाया जा रहा तारों का जाल, BJP मुख्यालय में भी पुख्ता सुरक्षा

वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि वीआईपी रूट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो. सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री शाह के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल और उसके आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करेंगे. साथ ही ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. अगर किसी को ड्रोन के जरिए कार्यक्रम को कवरेज करनी होगी तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी.

देहरादून में 7 अक्टूबर को रूट रहेगा डायवर्ट-

  1. प्रेमनगर से बल्लुपूर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रोका जाएगा. शहर की ओर आने वाले यातायात को पंडितवाड़ी से लवली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जाएगा.
  2. घंटाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को आंशिक रूप से बल्लुपूर फ्लाईओवर के ऊपर रोका जा सकता है. साथ ही बल्लुपूर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  3. शाम 7 बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रिस्पना पुल पर रोका जाएगा. साथ ही धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से पुरानी बाईपास चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  4. शाम 6 बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दुधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  5. वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड, बहल चौक, दिलाराम चौक और न्यू कैंट रोड से जाने समेत आने वाले यातायात को चौराहों पर आंशिक रूप से रोका एवं डायवर्ट किया जाएगा.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 6, 7 और 8 अक्टूबर को इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस कार्यक्रम वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में आयोजित होनी है. जिसकी तैयारियां चल रही है. 7 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकम है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया है. वीवीआईपी आगमन पर शहर भर का रूट प्लान जारी किया गया है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.