ETV Bharat / state

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, महिला मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, मालिक की तलाश जारी - Sex racket exposed

Prostitution under the guise of spa center देहरादून पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा किया है. पुलिस ने महिला मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 महिलाओं का रेस्क्यू किया है.

Sex racket exposed
सेक्स रैकेट का खुलासा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 6:13 PM IST

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा.

देहरादूनः थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत चकराता रोड पर स्थित स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए थाना कैंट पुलिस ने स्पा सेंटर की महिला मैनेजर और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. जबकि स्पा सेंटर का मालिक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया. एसएसपी का कहना है कि आरोपियों द्वारा रुपयों का लालच देकर महिलाओं को देह व्यापार में धकेला था. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के बीच इस प्रकार की अमर्यादित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोग सलाखों के पीछे होंगे.

  • ० स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

    ० स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार संचालित किये जाने की एस0एस0पी0 देहरादून को मिली थी गोपनीय सूचना।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/IzPeHzPonw

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एसएसपी को नगर क्षेत्र के अंतर्गत कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिली थी. इस पर तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट (AHTU) टीम को स्थानों की आकस्मिक चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए. इस क्रम में एएचटीयू की टीम द्वारा चकराता रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापा मारा गया. इस दौरान बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला और एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त पाए गए. साथ ही तीन अन्य महिलाएं भी स्पा सेंटर में मौजूद मिलीं. टीम द्वारा स्पा सेंटर की तलाशी में कई आपत्तिजनक चीजें प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर ईरम (26 वर्ष) उर्फ आंचल पुत्री शमशुद्दीन निवासी गांधी रोड, देहरादून और एक पुरुष मोहम्मद अमीर (24 वर्ष) पुत्र अब्दुल निवासी इनामुल्ला बिल्डिंग, देहरादून को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः भरोसे का कत्ल! जिसके साथ दोबारा इज्जत की जिंदगी शुरू करने जा रही थी तलाकशुदा, उसी ने कर दी 'बर्बाद'

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा था. इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर को रखा गया था, जो आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्स्ट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी और ग्राहकों से स्पा रूम के 800 से 1000 रुपये लेती थी. जबकि एक्स्ट्रा सर्विस के एवज पर 2 से 4 हजार रुपये तक लिए जाते थे. सारा लेन-देन का काम मैनेजर ईरम द्वारा किया जाता था. साथ ही आरोपी मनोज कुमार की तलाश जारी है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा.

देहरादूनः थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत चकराता रोड पर स्थित स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए थाना कैंट पुलिस ने स्पा सेंटर की महिला मैनेजर और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. जबकि स्पा सेंटर का मालिक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया. एसएसपी का कहना है कि आरोपियों द्वारा रुपयों का लालच देकर महिलाओं को देह व्यापार में धकेला था. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के बीच इस प्रकार की अमर्यादित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोग सलाखों के पीछे होंगे.

  • ० स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

    ० स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार संचालित किये जाने की एस0एस0पी0 देहरादून को मिली थी गोपनीय सूचना।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/IzPeHzPonw

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एसएसपी को नगर क्षेत्र के अंतर्गत कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिली थी. इस पर तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट (AHTU) टीम को स्थानों की आकस्मिक चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए. इस क्रम में एएचटीयू की टीम द्वारा चकराता रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापा मारा गया. इस दौरान बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला और एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त पाए गए. साथ ही तीन अन्य महिलाएं भी स्पा सेंटर में मौजूद मिलीं. टीम द्वारा स्पा सेंटर की तलाशी में कई आपत्तिजनक चीजें प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर ईरम (26 वर्ष) उर्फ आंचल पुत्री शमशुद्दीन निवासी गांधी रोड, देहरादून और एक पुरुष मोहम्मद अमीर (24 वर्ष) पुत्र अब्दुल निवासी इनामुल्ला बिल्डिंग, देहरादून को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः भरोसे का कत्ल! जिसके साथ दोबारा इज्जत की जिंदगी शुरू करने जा रही थी तलाकशुदा, उसी ने कर दी 'बर्बाद'

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा था. इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर को रखा गया था, जो आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्स्ट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी और ग्राहकों से स्पा रूम के 800 से 1000 रुपये लेती थी. जबकि एक्स्ट्रा सर्विस के एवज पर 2 से 4 हजार रुपये तक लिए जाते थे. सारा लेन-देन का काम मैनेजर ईरम द्वारा किया जाता था. साथ ही आरोपी मनोज कुमार की तलाश जारी है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.