ETV Bharat / state

यूपी के नशा तस्कर अफरोज और अनीस 30 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, स्कूल कॉलेज के छात्रों को करते थे सप्लाई

Sahaspur police arrested two smugglers उत्तराखंड के देहरादून जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 4:45 PM IST

विकासनगर: देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देहरादून जिले के सहसपुर में पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

पुलिस ने बताया कि देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहसपुर थाना पुलिस ने भी अवैध नशे के खिलाफ इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर रखा है. पुलिस के मुताबिक उनकी टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर दो संदिग्ध लोगों पर पड़ी, जो पुलिस के देखकर घबरा गए.
पढ़ें- लेखपाल को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए धरा, किसान से मुआवजे की एवज में मांग रहा था पैसे

पुलिस का कहना है कि जब शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीस लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो ये हेरोइन यूपी के बरेली से खरीद कर लाए थे, जिसे वे देहरादून और आसपास के इलाकों में कॉलेज व स्कूलों के बच्चों को बेचते हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अफरोज पुत्र खलील अहमद और मोहम्मद अनीस निवासी शाहजहांपुर यूपी हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश ने इसी साल 2023 में प्रदेश को साल 2025 तक नशे से मुक्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को दिशा-निर्देश भी दिए थे. 2025 तक प्रदेश को अवैध नशे से मुक्त कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार इस दिशा में काम कर रही है.

विकासनगर: देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देहरादून जिले के सहसपुर में पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

पुलिस ने बताया कि देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहसपुर थाना पुलिस ने भी अवैध नशे के खिलाफ इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर रखा है. पुलिस के मुताबिक उनकी टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर दो संदिग्ध लोगों पर पड़ी, जो पुलिस के देखकर घबरा गए.
पढ़ें- लेखपाल को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए धरा, किसान से मुआवजे की एवज में मांग रहा था पैसे

पुलिस का कहना है कि जब शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीस लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो ये हेरोइन यूपी के बरेली से खरीद कर लाए थे, जिसे वे देहरादून और आसपास के इलाकों में कॉलेज व स्कूलों के बच्चों को बेचते हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अफरोज पुत्र खलील अहमद और मोहम्मद अनीस निवासी शाहजहांपुर यूपी हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश ने इसी साल 2023 में प्रदेश को साल 2025 तक नशे से मुक्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को दिशा-निर्देश भी दिए थे. 2025 तक प्रदेश को अवैध नशे से मुक्त कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार इस दिशा में काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.