देहरादून: उत्तराखंड पुलिस नशे के खिलाफ आए दिन चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाती रहती है. राजधानी के शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नशे का आदी बनाने वाले तस्करों का धंधा बेखौफ जारी है. वहीं, चेकिंग अभियान के तहत नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर कानून कार्रवाई करती है. इसी क्रम में सहसपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भंग होने का किया खंडन
पुलिस के गिरफ्त में आए तस्कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से देहरादून के शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को स्मैक सप्लाई करते थे. इस गिरोह में इनायत अली और सदाकत अली दोनों सगे भाई हैं. जबकि तीसरा उनका साथी साहिल थाना सहसपुर के रामनगर का रहने वाला है.
शिक्षण संस्थानों में स्मैक सप्लाई
स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार मुख्य तस्कर इनायत (23 वर्षीय) पुत्र असगर अली सहारनपुर के थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जबकि उसका बड़ा भाई सदाकत (28 वर्षीय) उसके साथ बराबर का हिस्सेदार बताया जा रहा है. वहीं, उनका तीसरा साथी साहिल (21 वर्षीय) पुत्र नसीम थाना सहसपुर देहरादून इलाके का रहने वाला है, जो तस्करी के माल को देहरादून के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में ठिकाने लगाने में उनकी मदद करता था.
सहसपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि अभियुक्तों की नशा तस्करी व अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. तस्करों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग उत्तर प्रदेश सहारनपुर के मिर्जापुर से स्मैक की खेप लाकर देहरादून के शिक्षण संस्थानों और सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोगों को सप्लाई करते थे. तीनों ही तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.