ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, डंपर के साथ दो लोग गिरफ्तार - देहरादून ताजा समाचार

देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 5 नवंबर को चोरी हुए डंपर के मामले में पुलिस ने दिल्ली से अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 3:35 PM IST

देहरादून: पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने बडे़ वाहनों (ट्रक और डंपर ) की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह को दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, बीती 5 नवंबर को पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में बिग बाजार मॉल के सामने खाली प्लाट में खड़ा 12 टायरा डंपर चोरी हो गया था. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के जनता फ्लैट के पास जसोला शहीन ओखला से दो आरोपियों महबूब अली और तेजेंद्र को गिरफ्तार किया.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन, डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी किया गया डंपर, वारदात में प्रयोग कार और मोबाइल फोन को भी बरामद किया है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपियों के अपराधिक इतिहास को देखते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी. पहली टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मूवमेन्ट को चेक किया. दूसरी टीम ने डंपर को चोरी करके ले जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तीसरी टीम ने एडवांस कार्य किया. तीन टीम यूपी और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गई थी. पुलिस ने कुल 248 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

पढ़ें- रुड़की में महज एक हजार के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

एसएसपी जन्मयेजय खंडूरी ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी कई राज्यों में बडे वाहनों की चोरी कर चुके हैं. इनके ऊपर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. महबूब को राजस्थान के धौलपुर में दर्ज एक मुकदमे में 10 साल की सजा भी हो चुकी है. आरोपी को डेढ़ महीने पहले ही हाईकोर्ट से जमानत पर मिली है. पुलिस अभी इन आरोपियों को आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

देहरादून: पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने बडे़ वाहनों (ट्रक और डंपर ) की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह को दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, बीती 5 नवंबर को पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में बिग बाजार मॉल के सामने खाली प्लाट में खड़ा 12 टायरा डंपर चोरी हो गया था. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के जनता फ्लैट के पास जसोला शहीन ओखला से दो आरोपियों महबूब अली और तेजेंद्र को गिरफ्तार किया.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन, डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी किया गया डंपर, वारदात में प्रयोग कार और मोबाइल फोन को भी बरामद किया है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपियों के अपराधिक इतिहास को देखते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी. पहली टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मूवमेन्ट को चेक किया. दूसरी टीम ने डंपर को चोरी करके ले जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तीसरी टीम ने एडवांस कार्य किया. तीन टीम यूपी और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गई थी. पुलिस ने कुल 248 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

पढ़ें- रुड़की में महज एक हजार के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

एसएसपी जन्मयेजय खंडूरी ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी कई राज्यों में बडे वाहनों की चोरी कर चुके हैं. इनके ऊपर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. महबूब को राजस्थान के धौलपुर में दर्ज एक मुकदमे में 10 साल की सजा भी हो चुकी है. आरोपी को डेढ़ महीने पहले ही हाईकोर्ट से जमानत पर मिली है. पुलिस अभी इन आरोपियों को आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.