ETV Bharat / state

कोरोना: दून नगर निगम दो दिन रहेगा बंद, बेरीनाग में मिले चार पॉजिटिव

प्रदेश में बुधवार को 1061 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस मरीज मिलने की वजह से देहरादून नगर निगम दो दिन बंद रहेगा. वहीं, बेरीनाग में 4 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि, रामनगर कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

corona virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:30 PM IST

देहरादून/पिथौरागढ़/रामनगर/बाज़पुर: उत्तराखंड में तेजी से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 1061 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, 12 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27,211 पहुंच चुका है. जबकि, प्रदेश में 18,262 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

देहरादून नगर निगम दो दिन रहेगा बंद

नगर निगम में तैनात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को नगर निगम आम जनता के लिए बंद रहेगा. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने सहित अन्य कार्य से आने वाले लोगों से अपील की गई है कि गुरुवार और शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में ना आए.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम में तैनात कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद गुरुवार और शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से गुरुवार और शुक्रवार को कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेगा.

बेरीनाग में मिले 4 नए मरीज

बेरीनाग में पति, पत्नी सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मरीजों में पांखू क्षेत्र में 74 वर्षीय वृद्ध भी शामिल हैं. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी के मुताबिक सभी चारों मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CORONA: प्रदेश में मिले 1061 नए मरीज, आज 12 मरीजों की हुई मौत

पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को बनाया केयर सेंटर

पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को अब कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. अब कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों को यहीं भर्ती किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाने के साथ ही डॉक्टरों की भी नियुक्ति की है.

नियमों को उल्लंघन पर प्रशासन सख्त

क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. राजस्व पुलिस इलाके में रह रहे क्वारंटाइन लोगों के घरों का औचक निरीक्षण कर रही है. इस दौरान जो नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं, उन्हें फटकार लगाई है.

काशीपुर में मिले 4 नए मरीज

काशीपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्य समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया 4 सितंबर को भेजे गए सैंपल में एक ही परिवार के 4 सदस्य समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पिथौरागढ़ विकास भवन बंद

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिथौरागढ़ विकास भवन को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. विकास भवन में मौजूद ग्रामीण निर्माण विभाग में 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया है. शनिवार को विकास भवन के सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे. सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट आने के बाद ही विकास भवन को दोबारा खोला जाएगा.

विकास भवन में मौजूद 40 से अधिक कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. गौरतलब है कि अभी तक जिले में कुल 442 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 248 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब तक कुल 192 एक्टिव केस हैं. जबकि 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

रामनगर में बुजुर्ग की मौत

रामनगर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. देर शाम कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बाजपुर में स्कूल प्रबंधन की मनमर्जी

उधम सिंह नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिया है. लेकिन बाजपुर के बेरिया रोड स्थित गोल्डन बेल्स स्कूल के संचालक अपनी मन मर्जी स्कूल चला रहे हैं. चंद पैसों के लालच में गोल्डन बेल्स स्कूल के संचालक मासूम बच्चों के अभिभावकों को मैसेज करके स्कूल बुलवा रहे हैं और जबरन क्लास चलवा रहे हैं.

देहरादून/पिथौरागढ़/रामनगर/बाज़पुर: उत्तराखंड में तेजी से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 1061 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, 12 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27,211 पहुंच चुका है. जबकि, प्रदेश में 18,262 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

देहरादून नगर निगम दो दिन रहेगा बंद

नगर निगम में तैनात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को नगर निगम आम जनता के लिए बंद रहेगा. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने सहित अन्य कार्य से आने वाले लोगों से अपील की गई है कि गुरुवार और शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में ना आए.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम में तैनात कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद गुरुवार और शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से गुरुवार और शुक्रवार को कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेगा.

बेरीनाग में मिले 4 नए मरीज

बेरीनाग में पति, पत्नी सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मरीजों में पांखू क्षेत्र में 74 वर्षीय वृद्ध भी शामिल हैं. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी के मुताबिक सभी चारों मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CORONA: प्रदेश में मिले 1061 नए मरीज, आज 12 मरीजों की हुई मौत

पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को बनाया केयर सेंटर

पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को अब कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. अब कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों को यहीं भर्ती किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाने के साथ ही डॉक्टरों की भी नियुक्ति की है.

नियमों को उल्लंघन पर प्रशासन सख्त

क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. राजस्व पुलिस इलाके में रह रहे क्वारंटाइन लोगों के घरों का औचक निरीक्षण कर रही है. इस दौरान जो नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं, उन्हें फटकार लगाई है.

काशीपुर में मिले 4 नए मरीज

काशीपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्य समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया 4 सितंबर को भेजे गए सैंपल में एक ही परिवार के 4 सदस्य समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पिथौरागढ़ विकास भवन बंद

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिथौरागढ़ विकास भवन को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. विकास भवन में मौजूद ग्रामीण निर्माण विभाग में 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया है. शनिवार को विकास भवन के सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे. सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट आने के बाद ही विकास भवन को दोबारा खोला जाएगा.

विकास भवन में मौजूद 40 से अधिक कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. गौरतलब है कि अभी तक जिले में कुल 442 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 248 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब तक कुल 192 एक्टिव केस हैं. जबकि 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

रामनगर में बुजुर्ग की मौत

रामनगर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. देर शाम कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बाजपुर में स्कूल प्रबंधन की मनमर्जी

उधम सिंह नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिया है. लेकिन बाजपुर के बेरिया रोड स्थित गोल्डन बेल्स स्कूल के संचालक अपनी मन मर्जी स्कूल चला रहे हैं. चंद पैसों के लालच में गोल्डन बेल्स स्कूल के संचालक मासूम बच्चों के अभिभावकों को मैसेज करके स्कूल बुलवा रहे हैं और जबरन क्लास चलवा रहे हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.