देहरादून: नगर निगम प्रशासन की ओर से वित्तीय वर्ष के आखिरी चार महीने में बकाया करदाताओं को नोटिस भेजने का काम करता है. लेकिन इस बार नए वित्तीय वर्ष में भवन कर वसूली को नगर निगम पहले महीने से ही मुस्तैद हो चुका है. वहीं पहली बार नगर निगम द्वारा एक लाख से अधिक 800 बकायेदारों को अप्रैल में ही बिल भेज दिए गए हैं. यदि बकायादार इस महीने टैक्स जमा नहीं कराते हैं तो अगले महीने उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है.
टैक्स में दी जा रही छूट: बता दें कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद अप्रैल महीने की शुरुआत से ही हाउस टैक्स जमा करने के लिए निगम में करदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. इस महीने टैक्स जमा करने पर निगम की ओर से 20 प्रतिशत और 05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. वहीं इस बार नगर निगम ने पहले महीने में ही अपना लक्ष्य 8 करोड़ निर्धारित कर रखा है. जिस क्रम में अब तक अप्रैल महीने में निगम में करीब 5 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूला जा चुका है. और इसे 30 अप्रैल तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. नगर निगम के 100 वार्डो में कुल 167577 भवन है जिनमें से करीब सवा लाख भवन टैक्स के दायरे में आते है. इनमें घरेलू और कमर्शियल दोनों शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: आशा फैसिलेटरों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 26 अप्रैल से जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन का अल्टीमेट
करदाताओं को भेजे गये बिल: नगर निगम की ओर से सरकारी और गैर सरकारी 15 हजार के करीब भवन है. इनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक पिछले वित्तीय वर्ष का भवन कर अदा नहीं किया है. सभी करदाताओं को प्रेरित करने के लिए निगम की ओर से छूट दी जा रही है. कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया पिछला वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद नया वित्तीय वर्ष शुरू होने पर अप्रैल महीने में टैक्स जमा करने पर छूट दी जा रही है. तो टैक्स जमा करने वालों की अच्छी खासी भीड़ हो रही है. इस महीने का विभाग द्वारा 8 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है. और इसी क्रम में 800 कमर्शियल करदाताओं को बिल भेजे गये हैं.